अयोध्या: खेत की बाड़ में उतरा करंट, चपेट में आये किसान की मौत  

अयोध्या: खेत की बाड़ में उतरा करंट, चपेट में आये किसान की मौत  

हैदरगंज/अयोध्या, अमृत विचार। एलटी लाइन के विद्युत पोल के तार से पेड़ के सहारे खेत की बाड़ के तार में उतरे करंट की चपेट में आने से 51 वर्षीय किसान की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है। 
   
घटना हैदरगंज थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत भैरोपुर टिकरा के मजरे फर्रैया मिश्र का पुरवा की है। यहां के निवासी रामानंद यादव उर्फ पांचू पुत्र मंगरु रविवार की भोर में अपने ट्यूबवेल के पास खेत में आम के पेड़ के नीचे आम का फल बीनने जा रहा था। वहीं खेत की फसल को जानवरों से बचाने के लिए लगाए गए बाड़़ के तार की चपेट में आ गया। जिसमें विद्युत करंट प्रवाहित हो रहा था। जिसके चलते उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पत्नी कमला देवी और पुत्र सोनू यादव रोजी-रोटी के सिलसिले में परदेस में हैं। प्रभारी निरीक्षक मो अरशद ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। तहरीर मिलते ही उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। परिजनों को सूचना दी गई है।

ये भी पढ़ें -डीसीएम की टक्कर से केबिन में घुसा पिकअप का इंजन, ड्राइवर की मौत, रातभर लगा रहा कई किलोमीटर लंबा जाम