बहराइच: सड़क हादसों में आठ लोग घायल, दो लखनऊ रेफर

बहराइच: सड़क हादसों में आठ लोग घायल, दो लखनऊ रेफर

बहराइच, अमृत विचार। जिले के कैसरगंज और राम गांव थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सड़क हादसे हो गए। सड़क हादसों में आठ लोग घायल हो गए। दो घायलों की हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया।

कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ बहराइच राजमार्ग पर देवलखा चौराहे के पास कार और मोटरसाइकिल में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल सवार पृथ्वीराज सिंह (35) और रोहित सिंह (26) गंभीर रूप से घायल हो गए दोनों को आसपास के लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। यहां हालत गंभीर होने पर दोनों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। उधर रामगांव थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के पास बहराइच से लोगों को लेकर आ रही ट्रैक्टर ट्राली आयोजित में पलट गई। हादसे में ट्रैक्टर ट्राली सवार 6 लोग घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि अभी घायलों की पहचान नहीं हो पाई है।

ये भी पढ़ें -अंबेडकरनगर: गर्मी की छुट्टियां खत्म, परिषदीय विद्यालयों में लौटी रौनक

ताजा समाचार