Kanpur Weather Today: तपिश से राहत, उमस ने किया परेशान...पसीना निकलने से लोग बेहाल, मौसम विभाग का आने वाले दिनों के लिए ये है अनुमान
कानपुर में उमस होने से लोग बेहाल है
कानपुर, अमृत विचार। शहर में मॉनसून की आहट ने तपिश कम करने के साथ ही उमस बढ़ा दी। हालात यह हुए कि अत्याधिक उमस की वजह से निकले पसीने से लोग बेहाल हुए। शहर में चली 7 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाओं ने भी उमस से राहत नहीं दी। उधर, मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार तक शहर में हल्की व मध्यम बारिश हो सकती है।
शहर में सुबह से चल रही उत्तर पूर्व हवाओं ने थोड़ी राहत दी। दोपहर तक यह हवाएं मंद हुई और तेज उमस से लोग परेशान हुए। मौसम विभाग की ओर से अधिकतम आद्रता 80 व न्यूनतम आद्रता 66 फीसदी दर्ज की गई। उधर विभाग की ओर से अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
न्यूनतम तापमान 24.6 रिकॉर्ड किया गया। उमस बढ़ने से लोगों को पसीने ने परेशान किया। सीएसए विवि के मौसम वैज्ञानिक डॉ. सुनील पाण्डेय ने बताया कि अगले पांच दिनों में हल्के बादल छाए रहने के कारण 27 जून से 2 जुलाई के बीच तेज हवाओं व गरज चमक के साथ स्थानीय स्तर पर हल्की से मध्यम वर्षा होने के आसार हैं।
ये भी पढ़ें- Kanpur Crime: कार सवारों ने किशोरी का किया अपहरण...कई दिन तक किया गैंगरेप, एक आरोपी गिरफ्तार