बदायूं: गेहूं खरीद की तैयारी शुरू...2425 रुपये प्रति क्विटल मिलेगा दाम
गेहूं खरीद के लिए किसानों का कराया जाएगा पंजीकरण, खुला पोर्टल
बदायूं, अमृत विचार। जिले में धान खरीद के बीच गेहूं की खरीदारी के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। गेहूं खरीद के लिए किसानों का पंजीकरण कराने लिए पोर्टल खोल दिया गया है। शासन की ओर से इस बार गेहूं पर 150 रुपये समर्थन मूल्य की बढ़ोत्तरी की है। गेहूं 2425 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जाएगा। विपणन विभाग के अधिकारियों ने खरीद के लिए केंद्र स्थापित करने को प्रस्ताव मांगने शुरू कर दिए है।
पिछले साल गेहूं खरीद के लिए जिले में पांच एजेंसियों को नामित किया गया था। खरीद के लिए 99 केंद्र स्थापित किए गए थे। साथ ही जिले को 99 हजार एमटी गेहूं खरीद का लक्ष्य दिया गया था। निर्धारित समय तक विपणन विभाग द्वारा 110 प्रतिशत गेहूं की खरीद की गई थी। पिछले वर्ष 2,275 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीद की गई थी। इस बार शासन की ओर से गेहूं के समर्थन मूल्य में 150 रुपये की बढ़ोत्तरी की है। गेहूं बढ़े समर्थन मूल्य के साथ 2425 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जाएगा। एक मार्च शुरू होने वाली खरीद के लिए शासन की ओर से किसानों का पंजीकरण कराने लिए पोर्टल खोल दिया गया है। डिप्टी आरएमओ अतुल कुमार वशिष्ठ ने बताया कि एक मार्च से इस बार गेहूं की खरीद की जाएगी। किसानों का पंजीकरण शुरू हो गया है। गेहूं की बिक्री करने वाले किसानों का कॉमन सर्विस सेंटर के साथ ही 46 धान क्रय केंद्रों पर पंजीकरण कराना शुरू करा दिया है। गेहूं बेचने वाले किसानों को खसरा खतौनी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक का विवरण पोर्टल पर दर्ज कराना होगा। जिन किसानों ने पहले से पंजीकरण करा रखा है उन्हें सिर्फ नवीनीकरण ही कराना होगा। बिना पंजीकरण के किसानों का गेहूं नहीं खरीदा जाएगा।
क्रय केंद्रों की संख्या निर्धारित का नहीं मिला है लक्ष्य
इस बार गेहूं की खरीद एक मार्च से शुरू होगी। गेहूं बढ़े समर्थन मूल्य 2425 क्विंटल की दर से खरीदा जाएगा। पिछले साल गेहूं खरीद 99 क्रय केंद्रों पर हुई थी। इस बार कितने क्रय केंद्र खोले जाने हैं इसका लक्ष्य शासन की ओर से निर्धारित नहीं किया गया है। शासन से मिले आदेश पर विपणन विभाग एजेंसियों के द्वारा प्रस्ताव मांगे हैं।
डिप्टी आरएमओ अतुल कुमार वशिष्ठ ने बताया कि इस बार गेहूं पर सरकार ने 150 रुपए समर्थन मूल्य बढ़ा दिया है। 2425 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं की खरीद होगी।गेहूं क्रय केंद्र एक मार्च से शुरू की जाएगी। क्रय केन्द्र स्थापित करने के लिए विभिन्न एजेंसियों से प्रस्ताव मांगा है। प्रस्ताव आने पर क्रय केंद्रों का अनुमाेदन जिलाधिकारी से कराकर केंद्र खोलने की व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी। केंद्र और खरीद का लक्ष्य अभी प्राप्त नहीं हुआ है। इस बार भी सौ से अधिक क्रय केंद्र स्थापित किए जाएंगे।