Kanpur में 28 लाख रुपये का सोना लेकर भागे मामा और भांजे, अब इस जगह मिली आरोपियों की लोकेशन
कानपुर, अमृत विचार। गोविंदनगर थानाक्षेत्र में ज्वैलर्स के यहां से 28 लाख का सोना लेकर भागे कारीगर मामा रज्जन और भांजे सुप्रीत व पोतू की लोकेशन मुंबई में ट्रेस की गई है। लगातार वहां का इनपुट मिलने के बाद पुलिस की टीम रवाना हो गई है। पुलिस के अनुसार तीनों ने पुराने मोबाइल नंबर को इस्तेमाल नहीं किया है। सभी नए सिम खरीदे हैं। उन्हीं से आपस में रिश्तेदारों से संपर्क करते हैं। घटना के बाद पुलिस की हलचल जानने के लिए बीच बीच में संपर्क करते हैं। मुंबई में इन तीनों की लोकेशन थाणे, नवी मुबंई और अंधेरी ईस्ट के आसपास मिली है।
गोविंद नगर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि पहली बार में तीनों की लोकेशन फर्रुखाबाद में मिली थी। वहां पर रज्जन की भांजी यानी सुप्रीत और पोतू की बहन रहती है। पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी वहां से भाग निकले। इसके बाद आरोपियों की लोकेशन सहारनपुर में मिलने पर टीम वहां भी गई थी। वहां भी आरोपियों की रिश्तेदारी है। मालूम हो कि के-ब्लॉक निवासी सुरेन्द्र कुमार वर्मा की दुकान में काम करने वाला कारीगर रज्जन के साथ 11 दिसंबर को 28 लाख रुपये का सोना लेकर भाग निकले थे।