संभल : जमीन मिलने से पीड़ित परिवार गदगद, CM योगी का जताया आभार, बोले-छोड़ चुके थे उम्मीद

संभल : जमीन मिलने से पीड़ित परिवार गदगद, CM योगी का जताया आभार, बोले-छोड़ चुके थे उम्मीद

संभल के मोहल्ला जगत में पीड़ित परिवारों को उनकी जमीन पर काबिज कराने पहुंचे डीएम व एसपी

संभल,अमृत विचार। 1978 के दंगे में मुस्लिम आबादी के बीच से घर जमीन छोड़कर पलायन कर गए हिन्दू परिवारों की जमीन चिन्हित हो जाने के बाद डीएम राजेंद्र पैंसिया व एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने मौके पर पहुंचकर इन परिवारों को उनकी जमीन पर काबिज कराया। बुनियाद की खोदाई कर जमीन की चाहरदीवारी की तैयारी शुरु कर दी गई है। जमीन पर कब्जा मिला तो परिवारों ने हाथ जोड़कर अधिकारियों व सरकार का धन्यवाद किया।

संभल में 1978 में हुए सांप्रदायिक दंगे के बाद मोहल्ला जगत की मुस्लिम आबादी के बीच से घर जमीन छोड़कर कई परिवार पलायन कर चले गये थे। इनमें से तीन परिवार अपना घर व जमीन भी ऐसे ही छोड़कर चले गये थे जिस पर बाद में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा कब्जा कर लेने की बात कही गई। शिकायत मिलने के बाद मंगलवार को एसडीएम वंदना मिश्रा मौहल्ला जगत पहुंची थीं। वहां पता चला कि आजाद जन्नत निशा स्कूल के संचालकों ने जमीन पर कब्जा कर स्कूल में शामिल कर लिया। एसडीएम ने जमीन की नापजोख कराई तो इन परिवारों की लगभग तीन बीघा जमीन वहां मिल गई। 

जमीन को चिह्नित कर निशान लगा दिये गये थे। बुधवार को जिलाधिकारी राजेंद्र पैंसिया व पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई मौहल्ला जगत के आजाद जन्नत निशा स्कूल पहुंचे। 46 साल पहले पलायन कर गये तीनों पीड़ित परिवारों के सदस्यों को उनकी जमीन पर काबिज करने की कार्रवाई की गई। डीएम व एसपी की मौजूदगी में जमीन पर बुनियाद खोदने का काम शुरु कराया गया। अपनी जमीन पर वापस काबिज़ हो रहे इन परिवारों का कहना है कि 46 साल पहले यह जमीन 1978 की दंगे के बाद उन लोगों से छीन गई थी। प्रशासन से कई बार गुहार लगाई थी और वर्ष 2020 में भी ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत की गई थी। अब एक बार फिर शिकायत की गई तो बड़े लंबे समय बाद इंसाफ मिला है। 

डीएम राजेंद्र पेंसिया ने कहा कि हमने अधिकारियों को मौके पर भेज कर जांच कराई तो एक बैनामा मिला जो कि एक छोटे से हिस्से का बैनामा था। इसके अलावा शेष 10 हजार 182 वर्ग मीटर जमीन अभी भी हिन्दू परिवार के नाम पर ही दर्ज है तो उस जमीन की पैमाइश कराई गई है। अगर कोई व्यक्ति अपने दस्तावेज लेकर आता है तो उसकी भी जानकारी की जाएगी। जिस व्यक्ति ने इस जमीन पर कब्जा किया है उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने बताया कि मौके पर चलते हुए मिले स्कूल के मामले में खंड शिक्षा अधिकारी को भी मौके पर बुलाया गया है और जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान एसडीएम वंदना मिश्रा भी मौजूद रहीं।

जमीन मिलने से परिवार गदगद, बोले छोड़ चुके थे उम्मीद
प्रशासन द्वारा जमीन पर काबिज करा दिये जाने के बाद श्रीमाली बिरादरी के इन परिवारों ने जिला प्रशासन और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया। कहा कि वह तो जमीन वापस मिलने की उम्मीद ही छोड़ चुके थे। प्रशासन ने उनकी गुहार सुनकर कार्रवाई के लिए कदम बढ़ाये तो उनकी जमीन वापस मिली है। परिवार के लोगों ने कहा कि यह सब सपने जैसा लग रहा है। हालांकि इस इलाके में घर बनाकर रहने के सवाल पर अब भी यह परिवार चुप हैं।

नगर पालिका ने जर्जर 123 भवनों को तोड़ने के लिए दिया नोटिस
संभल शहर में नगर पालिका परिषद ने ऐसे मकान और दुकान चिह्नित किए हैं जो जर्जर हालत में हैं। पालिका की तरफ से लोगों को नोटिस जारी करते हुए 123 मकानों एवं दुकानों को तोड़ने के लिए कहा गया है। नोटिस जारी होने से लोगों में खलबली का माहौल बना हुआ है। वर्तमान में प्रशासन की ओर से अतिक्रमण एवं जर्जर निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई चल रही है। पिछले दिनों डाकखाना तिराहा पर बनी अधूरी दुकानों को लेकर नगर पालिका ने नोटिस जारी किया था। दुकानों के जर्जर निर्माण की वजह से हादसा होने का अंदेशा था।

हालांकि यह दुकानों का निर्माण जामा मस्जिद कमेटी का बताया गया और लोगों ने खुद ही निर्माण को तोड़ लिया था। अब नगर पालिका परिषद ने शहर में अन्य जर्जर मकानों और दुकानों को चिह्नित किया है। इनकी संख्या 123 है। संबंधित लोगों को नोटिस भेजकर जर्जर मकानों एवं दुकानों को तोड़ने के लिए कहा गया है। ईओ नगर पालिका डॉ.मणिभूषण तिवारी के अनुसार, अधिनियम 1916 के प्रावधान के अंतर्गत सर्वे कराया गया था। जिसके बाद 123 जर्जर मकानों और दुकानों को तोड़ने के लिए नोटिस जारी किया गया है। अगर लोगों ने स्वयं जर्जर मकान और दुकान नहीं तोड़े तो अगली कार्रवाई की जाएगी।

डीएम, एसपी ने खग्गू सराय मंदिर का किया दौरा
डीएम और एसपी ने मोहल्ला खग्गू सराय में 46 साल बाद मिले प्राचीन मंदिर का दौरा किया तो वहां अतिक्रमण नजर आया। मकान मालिक से दो टूक कहा कि अतिक्रमण तोड़ना पड़ेगा। वरना प्रशासन कार्रवाई करेगा। आला अधिकारियों ने परियों वाले मंदिर पर पहुंचकर मंदिर की संपत्ति के बारे में जानकारी ली। डीएम डॉ.राजेंद्र पैंसिया, एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई सरकारी अमले के साथ बुधवार को मोहल्ला खग्गू सराय में मिले प्राचीन मंदिर पर पहुंचे। वहां देखा तो मंदिर के पीछे मकान की वजह से अब भी अतिक्रमण नजर आया। जिस पर मकान मालिक से जानकारी लेते हुए कहा कि अतिक्रमण अब तक क्यों नहीं तोड़ा गया। मकान मालिक का कहना रहा कि उनके पास बैनामा है।

इस पर अधिकारियों ने कहा कि बैनामा जमीन का है। अगर किसी ने उन्हें गलत जमीन बेची है तो वह कार्रवाई कर सकते हैं लेकिन अतिक्रमण को तोड़ना पड़ेगा। इसमें किसी तरह का कोई समझौता नहीं किया जाएगा। अगर अतिक्रमण नहीं तोड़ा तो प्रशासन को कार्रवाई करनी पड़ेगी। डीएम और एसपी ने परियों वाले मंदिर का भी दौरा किया। वहां मंदिर के पुजारी तो नहीं मिले लेकिन मौजूद लोगों से मंदिर की जमीन और संपत्ति के बारे में जानकारी ली।

ये भी पढ़ें : Sambhal News : बिन ब्याही मां का बच्ची को जेल में साथ रखने से इनकार, युवती का अधेड़ के साथ था प्रेम प्रसंग