मुरादाबाद : गौरीशंकर मंदिर में जीर्णोद्धार कार्य को और किया जाएगा तेज, बसंत पंचमी तक विधिवत पूजा-अर्चना शुरू होने की उम्मीद

टाइल्स व गेट लगाने का काम पूरा होने के बाद बसंत पंचमी से शुरू हो सकती है पूजा-अर्चना

मुरादाबाद : गौरीशंकर मंदिर में जीर्णोद्धार कार्य को और किया जाएगा तेज, बसंत पंचमी तक विधिवत पूजा-अर्चना शुरू होने की उम्मीद

मुरादाबाद, अमृत विचार। प्राचीन गौरीशंकर मंदिर में चल रहे जीर्णोद्धार कार्य में अब और तेजी आएगी। मकर संक्रांति के बाद अब मंदिर में कार्य पूरा होने के बाद बसंत पंचमी तक विधिवत पूजा-अर्चना शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है।

मंदिर के सेवायत सेवाराम सैनी ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर मंदिर पर अनधिकृत कब्जे और कुछ लोगों के द्वारा पूजा न होने देने की शिकायत की गई थी। जिस पर जिलाधिकारी अनुज सिंह ने उप जिलाधिकारी को भेजकर मंदिर की स्थिति दिखवाई। इसके बाद उपजिलाधिकारी की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी ने मंदिर में आने जाने के रास्ते के अवरोध को हटवाकर उसके जीर्णोद्धार व सफाई आदि व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। 

वहीं महापौर विनोद अग्रवाल व नगर आयुक्त के बीच वार्ता के बाद नगर निगम प्रशासन ने जीर्णोद्धार कार्य की जिम्मेदारी ले ली। इसके बाद से जिला व पुलिस प्रशासन की निगरानी में नगर निगम की ओर से जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। मंदिर के बाहरी व अंदर रंगाई पुताई के साथ सीढ़ी निर्माण आदि का कार्य भी चल रहा है। अब मकर संक्रांति के बाद काम में और तेजी लाने के लिए सभी लगे हैं। कार्यों पर धर्म रक्षा समिति के लोगों के साथ ही मंदिर के सेवायत सेवाराम सैनी आदि भी नजर रखे हैं। उम्मीद है कि बसंत पंचमी तक विधिवत रूप से पूजा अर्चना का कार्य प्रारंभ हो जाएगा।