Kanpur: दरोगा का शव पहुंचा घर, परिजनों में मची चीख पुकार, पड़ोसी बोले- माइग्रेन की समस्या का अक्सर करते थे जिक्र

Kanpur: दरोगा का शव पहुंचा घर, परिजनों में मची चीख पुकार, पड़ोसी बोले- माइग्रेन की समस्या का अक्सर करते थे जिक्र

कानपुर, अमृत विचार। कल्याणपुर के रहने वाले दरोगा ने बाराबंकी के थाने में गोली मारकर आत्महत्त्या कर ली थी। गुरुवार को उनके आवास पर शव पहुँचा। दरोगा का शव देखते ही परिजन बेहाल हो गए। 

पड़ोसियों ने बताया कि मृतक ट्रेनी दरोगा के माइग्रेन का इलाज हैलट अस्पताल से चल रहा था वह जब भी अपने आवास कल्याणपुर आता था तो लोगों से माइग्रेन समस्या का जिक्र करता था। 

दिल्ली में आईएएस की तैयारी के दौरान लगी थी पुलिस में नौकरी

परिजनों ने बताया कि ट्रेनी दरोगा दिल्ली में आईएएस की तैयारी दौरान यूपी पुलिस में नौकरी लग गई थी. वह कुछ सालों से दिल्ली में आईएएस की तैयारी कर रहा था. वह आईएएस की नौकरी करना चाहता था लेकिन ऊपर वाले को कुछ और ही मंजूर था। 

मृतक दारोगा के भाई और पिता भी दे रहे पुलिस में सेवा 

मृतक ट्रेनी दरोगा के भाई और पिता भी पुलिस में नौकरी कर रहे हैं. मृतक ट्रेनी दरोगा के पिता औरैया में जबकि उसका भाई फतेहपुर में पुलिस सेवा में है।

यह भी पढ़ें- Jalaun News: परिजन बने प्यार में अड़चन...ट्रेन के आगे कूदकर प्रेमी युगल ने दी जान