बदायूं: दोस्त की बहन के घर से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

बदायूं: दोस्त की बहन के घर से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

बदायूं, अमृत विचार: दोस्त की साथ उसकी बहन के घर से वापस लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मौत के बाद युवक के परिवार में चीत्कार मचा है। 

कोतवाली दातागंज क्षेत्र के गांव केशवपुर निवासी दयाशंकर (26) पुत्र भगवानदास मंगलवार को गांव निवासी अपने दोस्त रोहित के साथ उसकी बहन के घर बाइक से गया था। जहां से लौटने में देर हो गई थी। देर शाम वह दोनों बाइक से घर वापस आ रहे थे। थाना हजतरतपुर क्षेत्र के गांव चंगासी की पुलिया के पास किसी वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। 

बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर जा गिरे। राहगीर एकत्र हो गए। कुछ देर में दयाशंकर ने दम तोड़ दिया जबकि राहुल गंभीर हालत में पड़ा रहा। राहगीरों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। दोनों युवकों को जिला अस्पताल ले गई। जहां चिकित्सक ने दयाशंकर की मौत घोषित कर दी। राहुल को भर्ती किया गया है। पुलिस ने बुधवार को दयाशंकर के शव का पोस्टमार्टम कराया। परिजनों ने बाइक को टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर दी है।

यह भी पढ़ें- बदायूं: झाड़ी में मिला 15 दिन से लापता किसान का शव, तीन लोगों पर हत्या का आरोप