सुलतानपुर: सांसद संजय सिंह के मामले में आरोपी फिरोज को जेल

सुलतानपुर: सांसद संजय सिंह के मामले में आरोपी फिरोज को जेल

सुलतानपुर, अमृत विचार। खराब बिजली व्यवस्था को लेकर रोड जाम, सरकारी काम में बाधा, पुलिस कर्मियों से अभद्रता और अन्य आरोपों में फरार रहे खैराबाद निवासी मो. फिरोज को एमपी एमएलए कोर्ट ने बुधवार को जेल भेज दिया। इस पर कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर फरार घोषित किया था। सांसद संजय सिंह तथा अन्य पर विचाराधीन केस की सुनवाई के दौरान कई आरोपियों के हाजिर नहीं आने पर कोर्ट ने वारंट जारी किया था।

इसी मामले में फिरोज ने हाजिर होकर वारंट निरस्त करने की अर्जी कोर्ट में दी, जिसे विशेष मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा ने खारिज कर दिया और आरोपी को जेल भेज दिया। सरकार में खराब विद्युत व्यवस्था के खिलाफ सपाइयों ने दो सितंबर 2008 को शहर के ख्वाजा कांप्लेक्स के सामने हाईवे जाम कर प्रदर्शन किया था। 

सरकारी काम में बाधा, पुलिस कर्मियों से अभद्रता और अन्य आरोप लगाते हुए पुलिस ने मामले में पूर्व विधायक अनूप संडा, उनके सहयोगी और अब राज्यसभा सांसद संजय सिंह, सपा जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव, रवींद्र तिवारी, रिजवान व सबलू समेत 34 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। अगली सुनवाई चार जुलाई के लिए नियत की गई है।

यह भी पढ़ें:-मुख्यमंत्री योगी का Congress पर हमला, कहा- कांग्रेस में चेहरे भले ही बदल गए हों, लेकिन चरित्र आज भी वही है