हरदोई: काली मां के मंदिर से दिनदहाड़े एक कुंतल के घंटे हुए चोरी, लोगों में आक्रोश 

हरदोई: काली मां के मंदिर से दिनदहाड़े एक कुंतल के घंटे हुए चोरी, लोगों में आक्रोश 

हरदोई, अमृत विचार। कन्हारी के प्राचीन काली मंदिर से दिनदहाड़े घंटा चोरी होने की वारदात से वहां के लोगों में काफी आक्रोश है। उन्होंनें पुलिस प्रशासन से चोरी करने वाले चोरों की गिरफ्तारी कर जल्द खुलासा करने की मांग की है।

बताया गया है कि सवायजपुर कोतवाली के कन्हारी गांव प्राचीन काली मां का मंदिर है। वहां के मुख्य पुजारी ने बताया कि मंगलवार को‌ वे कुछ समय के लिए मंदिर परिसर से बाहर चले गए हुए थे। जब वापस लौटे तो उन्होंने देखा कि मंदिर के बरामदे में टंगा पीतल के घंटे कोई जंजीर काटकर चोरी कर ले गया। उन्होंने बताया कि चोरी गए घंटों का वज़न करीब एक कुंतल होगा। पुजारी की सूचना पर सवायजपुर पुलिस वहां पहुंची और जांच पड़ताल करते हुए आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ भी की। दिनदहाड़े मंदिर से हुई घंटा चोरी की वारदात‌ से वहां के लोगों आक्रोश है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से चोरों की जल्द गिरफ्तारी करते हुए चोरी का खुलासा करने की मांग की है।

ये भी पढ़ें -कासगंज: दहेज की खातिर विवाहिता की गला दबाकर हत्या, मायके पक्ष ने ससुरालियों के खिलाफ दी तहरीर