Kanpur Weather News: कही हल्की धूप तो कही छाए बादल...उमस भरी गर्मी से लोग परेशान, जल्द दस्तक देगा मानसून

कानपुर में मानसून जल्द दस्तक देगा

Kanpur Weather News: कही हल्की धूप तो कही छाए बादल...उमस भरी गर्मी से लोग परेशान, जल्द दस्तक देगा मानसून

कानपुर, अमृत विचार। मंगलवार को शहर के तमाम क्षेत्रों में जहां तेज बारिश हो रही थी वहीं बुधवार सुबह से ही कही हल्की धूप तो कही बादल छाए हुए है। बारिश के चलते तापमान में 6 डिग्री से अधिक की गिरावट दर्ज हुई, जिससे गर्मी से परेशान शहरवासियों को तपिश से राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार 48 घंटे में मानसून शहर में दस्तक देगा।  

कल्याणपुर, रावतपुर, गुमटी, साकेत नगर आदि क्षेत्रों में जहां अच्छी बारिश हुई वहीं पनकी, बाईपास के पार अर्रा, जरौली आदि क्षेत्रों में बारिश की फुहार से ही काम चला। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डा. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि मंगलवार शाम 5 बजे तक 6.3 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड हुई है। 30 जून तक बदली रहेगी और तेज व मध्यम बारिश के आसार हैं।

बारिश के चलते अधिकतम तापमान सामान्य से 6.2 डिग्री लुढ़ककर 30.4 डि.से. रिकार्ड किया गया है वहीं न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि प्रदेश के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। बुधवार को कही हल्की धूप निकली तो कही बादल छा रहे है। उमस होने से लोग गर्मी में बेहाल दिखे। माना जा रहा है कि शहर में मानसून जल्द ही दस्तक देगा।

यह तापमान रहने की संभावना 

तिथि : अधिकतम : न्यूनतम 

26 जून : 32 डि.से. : 27 डि.से.
27 जून : 31 डि.से. : 26 डि.से.
28 जून : 30 डि.से. : 25 डि.से.

ये भी पढ़ें- Kanpur: OEF ने बनाई सबसे हल्की बुलेट प्रूफ जैकेट...रिवाल्वर, एके-47 व एसएलआर की गोलियां रहेंगी बेअसर, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

ताजा समाचार

बदायूं: हत्या के 24 दिन बाद वायरल हुआ वीडियो, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
Kanpur: लखनऊ गई हैलट की दुलारी: नम हुईं आंखें, रह गईं यादें, राजकीय बाल गृह में होगा बच्ची का पालन-पोषण
शाहजहांपुर: हत्या की रिपोर्ट दर्ज करने को लेकर अस्पताल गेट पर जाम की सड़क, इंस्पेक्टर-दरोगा के निलंबन की उठाई मांग
प्रयागराज: बहुचर्चित अपहरण कांड में डॉन बबलू श्रीवास्तव व उसका भतीजा दोषमुक्त
लखीमपुर खीरी: कांवड़ यात्रा हो या मोहर्रम, नई परंपरा को अनुमति नहीं...डीएम की दो टूक
पीलीभीत: प्लाट मालिक कोई और...जालसाजी कर दूसरों ने कर दिया सौदा, ठग लिए चार लाख...अब लिखी FIR