डिजिटल अरेस्ट :  बेटे को दुष्कर्म के मामले में जेल भेजने के नाम पर ठगी

चौक कोतवाली में पीड़ित व्यापारी ने दर्ज कराई एफआईआर

डिजिटल अरेस्ट :  बेटे को दुष्कर्म के मामले में जेल भेजने के नाम पर ठगी

लखनऊ, अमृत विचार : चौक इलाके के रहने वाले व्यापारी से बेटे को दुष्कर्म के मामले में जेल भेजने की धमकी देकर 80 हजार रुपये की ठगी हुई। पीड़ित को आरोपियों ने व्हाट्सएप पर कॉल किया था। पीड़ित ने चौक कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है।

पुरानी सब्जी मण्डी निवासी विजय रस्तोगी को कॉल आई। पुलिस अधिकारी के तौर पर परिचय देते हुए ठग ने विजय से कहा कि आपका बेटा रेप के मुकदमे में फंसा है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। बेटे को बचाना चाहते हो तो तत्काल बताए गए खाते में रुपये जमा करा दो। पुलिस अधिकारी के यह शब्द सुनकर विजय डर गए। उन्हें कुछ समझ नहीं आया।

बेटे की सलामती के लिए विजय ने बिना कुछ सोचे बताए खाते में 80 हजार जमा कर दिए। इसके बाद भी रुपयों की मांग की जाती रही। शक होने पर विजय ने बेटे को कॉल मिलाई। बात करने पर पता चला कि बेटा तो घर में सो रहा है। यह जानकारी मिलने के बाद पीड़ित ने चौक कोतवाली में मामला दर्ज कराया।

यह भी पढ़ेः Lucknow University: आवेदनों की शुरू हुई स्क्रीनिंग