हरदोई में झमाझम बारिश, खुशनुमा हुआ मौसम-गर्मी से मिली राहत  

हरदोई में झमाझम बारिश, खुशनुमा हुआ मौसम-गर्मी से मिली राहत  

हरदोई, अमृत विचार। आषाढ़ का महीना शुरू होते ही झमाझम बारिश से मंगलवार को जिले वासियों को राहत मिली। महीने भर से भयंकर गर्मी झेल रहे लोगों को इस पहली बारिश ने काफी राहत दी, बारिश से तापमान में भी गिरावट आई है।
   
बताते चलें कि पिछले एक महीने से जबरदस्त गर्मी का लोगों को सामना करना पड़ रहा था। पूरा जेठ का महीना तपता रहा। लोग गर्मी व धूप से बेहाल हो गए। धूप के चलते जनजीवन तक अस्त व्यस्त होने लगा था। दोपहर में व्यापारियों के यहां सन्नाटा छा जाता था। मंगलवार की दोपहर बाद मौसम में लोगों को राहत दी। दिन के समय आधा घंटा जमकर बारिश हुई। बिजली कड़कने के साथ आधे घंटे की बारिश ने  मौसम में काफी परिवर्तन ला दिया। बारिश से लोगों को जहां गर्मी से राहत मिली वही किसानों के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई। अब धान की फसल तैयार करने में आसानी हो जाएगी। तेज हवा के साथ आई बारिश के चलते क्षेत्र में बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई, काले घने बादलों से दिन में रात का एहसास होने लगा।

ये भी पढ़ें -बर्खास्तगी की कार्रवाई में आया ट्विस्ट, हरदोई के आउटसोर्सिंग कर्मी ने दी सफाई-वीडियो वायरल