लखनऊ: साइबर जालसाजों ने रिटायर्ड आरएम के खाते से 47.64 लाख रुपये उड़ाये, जांच में जुटी पुलिस

लखनऊ: साइबर जालसाजों ने रिटायर्ड आरएम के खाते से 47.64 लाख रुपये उड़ाये, जांच में जुटी पुलिस

लखनऊ, अमृत विचार। आशियाना इलाके में रहने वाले ग्रामीण बैंक के रिटायर्ड आरएम के खाते 47.64 लाख रुपये साइबर जालसाजों ने साफ कर दिया। पीड़ित ने आशियाना थाने में मामले में दर्ज कराया। मामले की जांच साइबर क्राइम सेल की मदद से की जा रही है।

कानपुर रोड सेक्टर-जे एलडीए कॉलोनी निवासी विश्व भारती आर्य ग्रामीण बैंक से आरएम के पद से रिटायर हैं। पीड़ित के मुताबिक 21 जून को उनके मोबाइल पर एक अंजान नंबर से फोन आया। उसने अपना परिचय ग्रीन गैस कंपनी के अधिकारी राकेश मिश्रा के रूप में दिया। 

उनके बेटे प्रियांश भारती ने बात की तो उसने गैस कनेक्शन बिल अपडेट न होने की बात कही। बिल अपडेट करने के लिए जालसाज ने एक एप डाउनलोड करने के लिए कहा। एप डाउनलोड करने के बाद उसने पांच रुपये भुगतान करने को कहा। कुछ देर बाद उनके खाते से 47.64 लाख रुपये निकल गए।

यह भी पढ़ें:-आपातकाल के विरोध में संघर्ष करने वाले सभी सत्याग्रहियों को नमन: सीएम योगी