आईपीएस पर गिरी गाज : पत्नी से बदसलूकी करने वाले आईपीएस अंकित मित्तल निलंबित

आईपीएस पर गिरी गाज : पत्नी से बदसलूकी करने वाले आईपीएस अंकित मित्तल निलंबित

अमृत विचार, लखनऊ। महिला मित्र से संबंधों को लेकर विवादों के घेरे में आए आईपीएस अंकित मित्तल को शासन ने तत्काल प्रभाव निलंबित कर दिया है। पूर्व में भी पत्नी से बदसलूकी किए जाने के मामले में उन्हें एसपी गोंडा के पद से हटाकर आरटीसी चुनार भेजा गया था। इस बार पत्नी के साथ बदसलूकी के आरोप सही पाए जाने पर शासन ने उन्हें निलंबित कर दिया है।

दरअसल, पूर्व  डीजी गोपाल गुप्ता के दामाद वर्ष 2014 बैच के आईपीएस अंकित मित्तल पर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगा था। उन पर आरोप था कि वह अपनी महिला मित्र के वजह से पत्नी को लगातार अपमानित करते थे। महिला मित्र के साथ उनके संबंध बताया गया था। जिसके बाद उनकी पत्नी ने शासन को भेजी अपनी शिकायत में बदसलूकी करने का आरोप लगाया था।

फिर शासन के निर्देशानुसार देवीपाटन के मंडलायुक्त ने जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपी थी, जिसके बाद 16 दिसंबर 2023 को उनका तबादला चुनार कर दिया गया था। वहीं, शासन ने विभागीय जांच शुरू करते हुए डीजी प्रशिक्षण से पूरे प्रकरण पर रिपोर्ट मांगी थी। सूत्रों की मानें तो डीजी की जांच रिपोर्ट में पत्नी द्वारा लगाए गए सारे आरोप सही पाए गए। इसके बाद शासन ने अंकित मित्तल को निलंबित कर दिया है। पूर्व में चित्रकूट के तत्कालीन एसपी अंकित मित्तल पर इनामी डकैत भालचंद्र यादव के फर्जी एनकाउंटर का मुकदमा भी दर्ज हुआ था।

यह भी पढ़ें-  बरेली: प्लॉट पर कब्जे की कोशिश में बीडीए की चारदीवारी पर भी चला दिया बुलडोजर, नुकसान का किया आंकलन

 

 

 

ताजा समाचार

हैती में गिरोह हमले में 70 लोगों की मौत, 3 हजार लोग जान बचाकर घर से भागे...सरकार ने की निंदा 
UP STF की बड़ी कार्रवाई: निवेशकों के 150 करोड़ों की ठगने वाले गिरोह के सरगना को किया गिरफ्तार
बहराइच: सीएमओ ने रात में चित्तौरा और पयागपुर समेत तीन स्वास्थ्य केंद्रों का किया निरीक्षण, स्वास्थ्य कर्मियों में रहा हड़ंकप
Lucknow Crime News: बीमारी से परेशान पत्नी ने खाया सल्फास तो पति फंदा लगाकर दी जान, इलाज के लिए एक माह पहले बेचा ई-रिक्शा
Chhattisgarh Naxal encounter update: तीन और नक्सलियों के शव बरामद, मरने वाले नक्सलियों की संख्या 31 हुई
अमेठी हत्याकांड: शिक्षक और उसके परिवार की हत्या का आरोपी चंदन का पुलिस ने किया एनकाउंटर, सर्विस रिवाल्वर छीनकर की थी मारने की कोशिश