Unnao: सीतापुर में तैनात मुख्य आरक्षी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत, शव पहुंचा गांव तो हर आंख हुई नम
On
उन्नाव, अमृत विचार। हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव आदमपुर बरेठी निवासी सुनील रावत (54) पुत्र राजा राम रावत वर्तमान में सीतापुर के थाना तंबौर में मुख्य आरक्षी पद पर तैनात थे। जहां ड्यूटी के दौरान उनकी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। इसके बाद उनका शव गांव पहुंचा तो परिजन बेहाल हो गए।
शव गांव पहुंचने पर एसडीएम रामदेव निषाद, सीओ संतोष सिंह, प्रभारी निरीक्षक चंद्रकांत मिश्र ने फोर्स के साथ पहुंचकर शोक व्यक्त करते हुए सलामी दी। सुनील की मौत से उनकी पत्नी अनीता व बेटा चेतन रो-रोकर बेहाल रहे। दोपहर बाद पार्थिव शरीर का खेत में अंतिम संस्कार किया गया।
ये भी पढ़ें- Monkey Attack In Unnao: बंदर के हमले से घायल वृद्ध की मौत...परिजन रो-रोकर बेहाल