बरेली: प्लॉट पर कब्जे की कोशिश में बीडीए की चारदीवारी पर भी चला दिया बुलडोजर, नुकसान का किया आंकलन

बरेली: प्लॉट पर कब्जे की कोशिश में बीडीए की चारदीवारी पर भी चला दिया बुलडोजर, नुकसान का किया आंकलन

बरेली, अमृत विचार : पीलीभीत बाईपास पर शनिवार को ताबड़तोड़ फायरिंग के बीच प्लॉट पर कब्जा करने पहुंचे बदमाशों ने बीडीए की चारदीवारी पर भी बुलडोजर चला दिया। सोमवार को बीडीए स्टाफ ने तहसील के कर्मचारियों के साथ मौके पर पैमाइश की और अपने नुकसान का भी आंकलन किया। बीडीए इस नुकसान की भरपाई का दावा करेगा।

जिस प्लॉट पर कब्जे के लिए शनिवार को फायरिंग हुई, बीडीए की करीब चार हजार वर्गमीटर जमीन ठीक उसकी बगल में है। बीडीए ने अपनी इस कीमती जमीन पर चारदीवारी बनवा रखी थी, जिसे तोड़ दिया गया। सोमवार दोपहर बीडीए की टीम लेखपाल के साथ यहां पहुंची।

पूरी जमीन की पैमाइश करने के बाद नुकसान का आंकलन किया और लौट गई। बीडीए उपाध्यक्ष मनिकनंदन ए ने बताया कि इंजीनियर और लेखपाल को पैमाइश के लिए भेजा था। उनकी रिपोर्ट मिलने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- बरेली: ओवरलोडिंग की तो अब खैर नहीं, क्रास चेकिंग के लिए टीमें गठित

ताजा समाचार