बाराबंकी : सालभर में पुलिस ने तोड़ी मादक पदार्थ के तस्करों की कमर

134 करोड़ का मादक पदार्थ किया बरामद, गैंगस्टर एक्ट के तहत 78 करोड़ 28 लाख 57 हजार रूपये किये जब्त

बाराबंकी : सालभर में पुलिस ने तोड़ी मादक पदार्थ के तस्करों की कमर

30 की खोली हिस्ट्रीशीट, 80 अभियुक्तों को एनडीपीएस एक्ट में सजा

बाराबंकी: अमृत विचार। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत वर्ष 2023-2024 में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों की कमर टूट गई। पुलिस ने ताबड़तोड़ करवाई करते हुए कुल 603 मुकदमे दर्ज कर 728 अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

जबकि 134 करोड़ रुपए कीमत के मादक पदार्थों की बरामदगी भी की गई। पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के कुल 27 अभियोगो में 93 अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की मामला यहीं तक नहीं रूका। इन तस्करों के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए इनपर गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई। जबकि मामले में संलिप्त 30 अभियुक्तों की हिस्ट्रीशीट खोल कर आगे की कार्रवाई शुरू की गई।

पुलिस द्वारा एनडीपीएस के अलग-अलग मामलों में जैदपुर के टिकरा निवासी अज्जन ऊर्फ मिस्बाहुर्रहमान के पास से 2 करोड़ 81 लाख, यहीं के निवासी मेराज की 3 करोड़ 1 लाख 33 हजार, टिकरा उस्मा के ही अकील ऊर्फ भूरा की 6 करोड़ 24 लाख, टिकरा उस्मा के ही रहने वाले अलीम ऊर्फ साधू की 3 करोड़ 30 लाख की चल अचल संपत्ति जब्त की गई। जैदपुर कटरा निवासी मुन्नवर की 16 करोड़ 12 लाख 99 हजार जबकि असन्द्रा थाना क्षेत्र के मोहल्ला हटिया निवासी जासिम की 11 करोड़ 1 लाख 18 हजार रूपये की सम्पत्ति जब्त की गई। कुल मिलाकर 21 अभियुक्तों के विरुद्ध गैगेस्टर एक्ट के तहत 78 करोड़ 28 लाख 57 हजार रूपये की जब्तीकरण की कार्रवाई की गई।

मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चला कर दस लोगों के खिलाफ गुन्डा एक्ट लगाया। साथ ही तीस ऐसे लोगों की हिस्ट्रीशीट खोली जिनकी संलिप्तता तस्करी में पाई गई। एसपी दिनेश कुमार के निर्देश पर एनडीपीएस के अलग अलग मामलों में नामित एक अन्तर्जनपदीय व तीन जनपद स्तरीय गैग पर मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले  अपराधी मोहम्मद अलीम उर्फ साधू, मोहम्मद कलीम, मोहम्मद शादाब, मोहम्मद नदीम और अनवीर सहित 30 अभियुक्तों की हिस्ट्रीशीट खोली। इसके साथ ही प्रभावशाली पैरवी के चलते कुल 80 आरोपियों के विरुद्ध आरोप सिद्ध होने पर न्यायालय ने उन्हें सजा भी सुनाई। 


134 करोड़ रुपए कीमत की मादक पदार्थों की बरामदगी

अफीम- 9.993 किग्रा
मार्फीन- 73.137 किग्रा
स्मैक- 58.524 किग्रा
गांजा- 100.735 किग्रा
पोस्ता छिलका- 1954.933 किग्रा

यह भी पढ़ें:-जिम्नास्टिक अकेडमी से घर लौट रहे छात्रों को अगवा करने की कोशिश

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: उफनाई शारदा...पलिया में भीरा रोड पर चला बाढ़ का पानी, दो दिन के लिए नेशनल हाईवे बंद
काशीपुर: दो दिन पूर्व लापता हुए युवक का मिला शव,  परिजनों ने जताया हत्या का शक 
जब मैं शून्य पर आउट हुआ तो युवराज काफी खुश थे, अब उन्हें गर्व होगा : अभिषेक शर्मा 
चंपावत:  क्वारला नदी के उफान पर आने से बेलखेत का झूला पुल बहा, 5 हजार की आबादी का संपर्क कटा
Kannauj: भाजपा कार्यकर्ता को लात-घूसों से पीटने पर एसपी ने लिया एक्शन...विशुनगढ़ थानाध्यक्ष लाइनहाजिर, अब इनको मिली तैनाती
गाजीपुर में पति-पत्नी और बेटे की गला रेतकर हत्या, हत्याकांड से हिल गए ग्रामीण