तालाब में डूबने से दो की मौत, मौके पर पहुंचे डीएम और एसपी, राहत-बचाव कार्य जारी

तालाब में डूबने से दो की मौत, मौके पर पहुंचे डीएम और एसपी, राहत-बचाव कार्य जारी

श्रावस्ती, अमृत विचार। इकौना थाना क्षेत्र के सेमगढ़ा गांव के पश्चिम स्थित केवटन पुरवा में बाढ़ के कारण दो व्यक्ति तालाब में डूबने से लापता हो गए। दोनो का नाम लालजी पुत्र डेवा उम्र 30 वर्ष और चेतराम पुत्र फकीरे उम्र 40 वर्ष है। सूचना पर जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। 

जिलाधिकारी ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम आज सुबह 5 बजे से ही रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई है। जिला प्रशासन के सहयोग से एनडीआरएफ टीम द्वारा खोजबीन कर रही है। उन्होंने पीड़ितों को हर संम्भव मदद देने का आश्वासन दिया है।

लगातार घट रहा राप्ती नदी का जलस्तर
रविवार दोपहर से ही राप्ती नदी का जलस्तर लगातार घट रहा है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार शाम को राप्ती नदी का जलस्तर 129.150 सेमी था, तो सोमवार की सुबह जलस्तर 120.200 सेमी रहा। राप्ती नदी के जलस्तर में कमी होने के कारण जहां एक तरफ जिन गांवों में पानी भर गया था राहत मिली तो दूसरी तरफ कटान की आशंका बढ़ गई है।

यह भी पढ़ेः ऑनलाइन उपस्थिति का शिक्षकों ने किया विरोध, काली पट्टी बांधकर स्कूलों में किया शिक्षण कार्य