छत्तीसगढ़: आर्थिक तंगी से जूझ रहे बस्तर क्षेत्र के नक्सली, पैसों की कमी को पूरा करने के लिए नकली नोट छापना किए शुरू

छत्तीसगढ़: आर्थिक तंगी से जूझ रहे बस्तर क्षेत्र के नक्सली, पैसों की कमी को पूरा करने के लिए नकली नोट छापना किए शुरू

बस्तर। छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के नक्सली आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। पैसों की कमी को पूरा करने के लिए अब नकली नोट छापना शुरू कर दिया है। इसके लिए संगठन के बड़े कैडर्स ने अपने लड़ाकों को नोट छापने के लिए स्पेशल ट्रेनिंग भी दी है। नकली नोट छापकर बस्तर के साप्ताहिक बाजारों में खपाते हैं। 

सुकमा पुलिस ने नक्सलियों के नकली नोट छापने का खुलासा किया है। सुकमा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भेज्जी थाना क्षेत्र के मैलासूर, कोराजगुड़ा, दंतेशपुरम और इसके आस-पास क्षेत्र के जंगलों में भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। मुखबिर की इसी सूचना के बाद सुकमा से जिला बल, डीआरजी , बस्तर फाइटर्स और सीआरपीएफ के जवानों को तलाशी निकाला गया था। 

जब जवान कोराजगुड़ा की तरफ पहुंचे तो नक्सलियों को इनके आने की सूचना मिल गई थी। जिसके बाद सभी नक्सली अपना सामान मौके पर छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने सर्चिंग ऑपरेशन में नक्सलियों के हथियार समेत दैनिक उपयोग के सामान, नकली नोट का सैंपल, प्रिंटर, प्रिंटर स्याही बरामद किया। 

ये भी पढे़ं- छत्तीसगढ़: अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रहे ट्रक चालक को मारी टक्कर, मौके पर मौत