गोंडा: फंदे पर लटकता मिला बुजुर्ग का शव, बेटी के घर रहता था मृतक

गोंडा: फंदे पर लटकता मिला बुजुर्ग का शव, बेटी के घर रहता था मृतक

करनैलगंज/ गोंडा, अमृत विचार। करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के जहंगिरवा गांव के रहने वाले एक बुजुर्ग का शव सोमवार को बबूल के पेंड़ पर फंदे से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को‌ नीचे उतारा और पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है‌।

कोतवाली क्षेत्र के जहंगिरवा गांव के रहने वाले रामफेरे के पास सिर्फ बेटी है। बेटी का उसने विवाह कर दिया था और उसी के घर पर रहता था। रविवार की शाम को वह अपने गांव आया था। सोमवार को सुबह जब गांव के लोग सो कर उठे तो राम फेरे का शव गोंडा-लखनऊ हाइवे के बगल खेत में लगे बबूल के पेड़ पर धोती के फंदे के सहारे लटक रहा था। राम फेरे का शव देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। थोड़ी देर में पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पुलिस ने मुताबिक रामफेरे ने खुद फंदे से लटककर अपनी जान दी है लेकिन उसने ऐसा क्यों किया इसका जवाब नहीं मिल सका है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है‌।  कोतवाल निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेजा गया है। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें -Prayagraj accident: टैंकर ने एक ही परिवार के पांच लोगों को कुचला, ऑन स्पॉट हुई मौत

ताजा समाचार