Auraiya: सात घंटे देरी से फरक्का एक्सप्रेस तो आधे घंटे लेट ऊंचाहार एक्सप्रेस पहुंची रेलवे स्टेशन, भीषण गर्मी में यात्री हुए परेशान

औरैया में ट्रेन लेट होने से यात्री परेशान हो रहे

Auraiya: सात घंटे देरी से फरक्का एक्सप्रेस तो आधे घंटे लेट ऊंचाहार एक्सप्रेस पहुंची रेलवे स्टेशन, भीषण गर्मी में यात्री हुए परेशान

औरैया, अमृत विचार। सोमवार को फरक्का एक्सप्रेस 7 घंटे देरी से कंचौसी रेलवे स्टेशन पहुंची, जिससे दूर-दराज से ट्रेन पकड़ने आए यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। फरक्का एक्सप्रेस सुबह अपने निर्धारित समय सुबह 4 बजे के बजाय 7 घंटे की देरी से सुबह 11 बजे के बाद रेलवे स्टेशन पहुंची।

कानपुर, अयोध्या, जौनपुर, लखनऊ, उन्नाव, बनारस आदि जगहों पर जाने वाले यात्रीयो को ट्रेन लेट होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेन लेट होने के चलते यात्री बसों और अन्य प्राइवेट वाहनों से गंतव्य की ओर निकल गए। भटिंडा से मालदा टाउन  होकर बालुरघाट तक जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस 7 घंटे की देरी से कंचौसी रेलवे स्टेशन पहुंची। 

इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। रेलवे अधिकारी ट्रेन लेट होने के कारण से बचते नजर आए। यात्रियो का कहना है कि आए दिन ट्रेन के देरी से पहुंचने के कारण परेशानी हो रही है। 

वहीं चंडीगढ़ से प्रायगराज जाने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस अपने समय से आधे घंटे की देरी से कंचौसी रेलवे स्टेशन पहुंची, जिसके कारण कानपुर, उन्नाव, फतेहपुर, प्रयागराज , बिंदकी जाने वाले यात्री परेशान हुए। इस संबध में स्टेशन अधीक्षक दरबारी कुमार ने बताया ट्रेनें लेट चल रही हैं, जिसकी जानकारी यात्रियों को पूछताछ केन्द्र से दी जा रही है।

ये भी पढ़ें- Kanpur News: बिजली संकट से एक तिहाई शहर उबला...एक दर्जन मोहल्ले में पूरे दिन गुल रही, आज यहां नहीं रहेगी बिजली