सीतापुर: विशेष समुदाय परिवार ने अपनाया सनातन धर्म, बदले नाम

सीतापुर: विशेष समुदाय परिवार ने अपनाया सनातन धर्म, बदले नाम

सीतापुर, अमृत विचार। रेउसा थाना इलाके में विकास क्षेत्र रेउसा अंतर्गत एक विशेष समुदाय के परिवार ने तहसील के उच्च अधिकारियों समक्ष लिखा-पढ़ी कर सनातन धर्म में वापसी की। 
              
थानगांव के राजपुर क्योटाना निवासी लाल मोहम्मद पत्नी गुलशन, पुत्र समीर, शान मोहम्मद ने तहसील बिसवां में उच्च अधिकारियों के समक्ष लिखा-पढ़ी कर हिन्दू रीति रिवाज अनुसार सनातन धर्म को स्वीकार कर लिया। परिवार ने बताया कि कथा, भागवत में जाते, भजन कीर्तनों में भी जाते। जिसका हमारे समुदाय के लोगो ने विरोध किया। हमारे घर को तारो से घेर दिया। बंधक बना दिया। हमने विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल प्रखण्ड रेउसा संगठन को पूरी आपबीती बताई। हमने तहसील बिसवां में उच्च अधिकारियों के समक्ष शपथपूर्वक सनातन धर्म को स्वीकार कर लिया। पत्नी का नाम गुलशन से बदलकर आरती देवी, लाल मोहम्मद से रामलाल, शान मोहम्मद से शशिकांत व जान मोहम्मद से लवकुश रखा है।

ये भी पढ़ें -सीतापुर में सुस्त ढंग से हो रहा करोड़ों की परियोजनाओं का काम, मानसून आने से पहले ये है स्थिति

ताजा समाचार