UP News: नीट प्रश्नपत्र लीक मामले में एक बार फिर रवी अत्री चर्चा में

UP News: नीट प्रश्नपत्र लीक मामले में एक बार फिर रवी अत्री चर्चा में

Highlight
- आरओ-एआरओ एवं सिपाही भर्ती परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले में मास्टर माइंड था रवी अत्री

-एसटीएफ ने रवी को गिरफ्तार कर भेजा था जेल, जांच एजेंसियों मिले इनपुट में सामने आया नाम

लखनऊ, अमृत विचार: नीट प्रश्नपत्र लीक मामले में एक तरफ जहां जांच एजेंसियां महाराष्ट्र और बिहार में कनेक्शन खंगाल रही हैं, वहीं इस मामले में एक चिर परिचित नाम पुन: सामने आने से हड़कंप मच गया है। जांच एजेंसियों को एक बार फिर रवि अत्री के नाम की सूचना नीट प्रश्नपत्र लीक करने को लेकर मिली है। रवी अत्री को एसटीएफ ने आर-एआरओ तथा सिपाही भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इस समय रवी अत्री जेल में बंद है।

नीट प्रश्नपत्र लीक मामले में प्रतिदिन नए खुलासे हो रहे हैं। बिहार के बाद अब इस पेपर लीक के तार उप्र. से भी जुड़ते नजर आ रहे हैं। सिकंदर प्रसाद यादवेंदु, अमित आनंद और संजीव मुखिया के बाद पेपर लीक मामले में एक और नाम जुड़ा है, वह है रवि अत्री। रवि अत्री को यूपी सिपाही भर्ती पेपर लीक का मास्टरमाइंड बताया जाता है। उसे 10 अप्रैल को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रवि अत्री ने राजीव नयन मिश्रा के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक किया था। उप्र. एसटीएफ ने इस मामले में रवि अत्री समेत 18 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। अब नीट परीक्षा पेपर लीक मामले में भी रवी अत्री का नाम सामने आने के बाद एसटीएफ कार्यालय में भी हड़कंप मचा हुआ है। उधर, मिली जानकारी के अनुसार बिहार पुलिस की आर्थिक आपराधिक इकाई को संदेह है कि रवि अत्री गिरोह ने ही नीट एग्जाम का पेपर लीक किया है। परीक्षा के एक दिन पहले प्रश्नपत्र सॉल्वर गैंग तक पहुंचाया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने झारखंड के रास्ते बिहार तक ये प्रश्नपत्र पहुंचाए थे।

यह भी पढ़ेः आरओ-एआरओ परीक्षा प्रश्नपत्र लीक कराने वाले छह अन्य आरोपी गिरफ्तार

ताजा समाचार

कन्नौज में बदमाशों ने सिपाही से की मारपीट: नगदी, मोबाइल लूटकर हो गए फरार, पुलिस ने एक को हिरासत में लिया
फरहान अख्तर ने फ़िल्म '120 बहादुर' के सेट से शेयर की BTS तस्वीरें, टेंट और बौद्ध ध्वज आए नजर  
Shardiya Navratri 2024: नवरात्र के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की हुई पूजा, पंडालों में भक्तों की उमड़ी भीड़
Kanpur: हंगामे के आसार के बीच नगर निगम का सदन स्थगित...महापौर प्रमिला पांडेय ने बंद कमरे में नगर आयुक्त के साथ की बैठक
कासगंज: शारदीय नवरात्र पर उमड़ रहे श्रद्धालु...डीएम एसपी ने देखी चामुंडा मंदिर की सुरक्षा
कासगंज: परीक्षण में 6 वाहन चालको में पाया गया नेत्र दोष