फर्रुखाबाद में धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर हुए संवेदनहीन...मृत शरीर को भर्ती कर दिया ऑक्सीजन, परिजनों ने किया हंगामा

मुंह से खून बहने पर परिजनों ने हंगामा काटा तो खिसक गया डाक्टर

फर्रुखाबाद में धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर हुए संवेदनहीन...मृत शरीर को भर्ती कर दिया ऑक्सीजन, परिजनों ने किया हंगामा

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। क़ायमगंज क्षेत्र में एक नर्सिंग होम में डाॅक्टर ने बिजली करंट से मरे युवक को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया। धरती के भगवान कहे जाने वाले इतने संवेदनहीन हो गए कि उन्होंने मृत शरीर को ऑक्सीजन देना शुरू कर दिया। जब मृतक की नाक से खून बहने लगा तो परिजनों ने नर्सिंग होम में जमकर हंगामा किया। इस पर डॉक्टर अस्पताल से फरार हो गए।

इनवर्टर का प्लग लगाते समय युवक को करंट लग गया। जिससे वह अचेत होकर गिर पड़ा। अचेत अवस्था में परिजन सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन उसे लेकर जब निजी नर्सिंग होम पहुंचे तो मृत शरीर को नर्सिंग होम के डाक्टर भर्ती कर लिया ।

जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला नई बस्ती रोड सधबाडा निवासी संतोष कुमार उर्फ लालू बाथम (40 ) पुत्र झम्मन लाल बाथम रविवार सुबह-सुबह अपने घर पर वाशिंग मशीन का प्लग लगाने के लिए इनवर्टर का प्लग निकाल कर लगाने जा रहा था। उसी समय इनवर्टर के प्लग से उसे करंट लग गया। जब तक परिजन कुछ समझ पाते संतोष कुमार अचेत अवस्था में जमीन पर गिर गया। 

आनन-फानन में परिजन उसे लेकर सीएससी पहुंचे। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक अमित कुमार ने देखने के बाद उसे  मृतघोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन उसे लेकर एक निजी नर्सिंग होम पहुंचे जहां के संवेदनहीन हुए डाॅक्टर ने मृत शरीर को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया। जब मृतक की नाक से खून बहने लगा तो परिजनों ने हंगामा किया। मौके की नजाकत भांप डाॅक्टर मौके से फरार हो गए।

ये भी पढ़ें- UP: पत्नी और विभाग को दिया धोखा...महिला सिपाही से आशिकी ले डूबी, अर्श से फर्श पर पहुंचे कृपाशंकर, CO से बने सिपाही