सरयू नदी के पुल पर खराब हुआ सिलेंडर लदा ट्रक, लगा लंबा जाम, कई घंटे तक फंसे रहे यात्री

सरयू नदी के पुल पर खराब हुआ सिलेंडर लदा ट्रक, लगा लंबा जाम, कई घंटे तक फंसे रहे यात्री

रामनगर/ बाराबंकी, अमृत विचार। सरयू नदी के पुल पर गैस सिलेंडर लदा ट्रक अचानक बंद हो गया। जिससे पुल के दोनों ओर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। आवागमन ठप हो जाने के चलते डीफार्मा की परीक्षा देने जा रहें तमाम परीक्षार्थी और आम यात्री घंटों जाम में फंसे रहे। मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक को किनारे कराकर यातायात शुरू कराया।

शनिवार की सुबह लखनऊ बहराइच हाईवे से गैस सिलेंडर लादकर एक ट्रक गोण्डा जा रहा था। सरयू नदी के पुल पर अचानक तकनीकी खराबी के चलते ट्रक बंद हो गया। जिससे आवागमन ठप हो गया और पुल के दोनों तरफ कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं। सूचना पाते ही रामनगर और जरवल थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सिलेंडर लदा खराब ट्रक किनारे करवाया और घंटों मेहनत कर यातायात बहाल कराया। सुबह 9 से यातायात कछुए की तरह रेंगता रहा। जिसके बाद करीब 1 बजे पूरी तरह जाम से छुटकारा मिल पाया। इस दौरान डीफार्मा की परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों और यात्रियों को घण्टों जाम की झाम की समस्या से जूझना पड़ा।

ये भी पढ़ें -लखनऊ में 40 डिग्री से कम हुआ पारा, कल हो सकती है बारिश