मुरादाबाद : पुलिस ने 4 लुटेरों को किया गिरफ्तार, 3 लाख रुपये की नकदी बरामद

मुरादाबाद : पुलिस ने 4 लुटेरों को किया गिरफ्तार, 3 लाख रुपये की नकदी बरामद

मुरादाबाद। सदर कोतवाली इलाके में दिनदहाड़े हुई लाखों रुपये की लूट का चार दिन बाद शनिवार को कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। साथ ही उनके पास से तीन लाख रुपये की नकदी, दो तमंचे और लूट में प्रयुक्त दो बाइक भी बरामद की हैं।

दरअसल, 30 सितंबर की दोपहर कोतवाली इलाके स्थित प्रिंस रॉड पर चड्डा कंपनी के कर्मचारी संजीव से अज्ञात बदमाशों ने मारपीट करते हुए उसका रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए थे। लूट की घटना ने हड़कंप मच गया था। लुटेरों की फोटो सीसीटीवी में कैद होने के बाद मुरादाबाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले तुषार, अमित, अर्जुन और अभिषेक को तीन लाख रुपये की नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस पकड़े गए चारों आरोपियों का आपराधिक इतिहास कंगाल रही हैं।

ये भी पढे़ं : यति नरसिंहानंद की हो गिरफ्तारी: मुरादाबाद में सड़कों पर उतरे मुस्लिम समुदाय के लोग, जमकर किया हंगामा 

ताजा समाचार

कासगंज: बेटा पैदा करने की चाहत में पहुंचा था तांत्रिक के द्वार, रिक्शा चालक का हुआ ये हाल
रुद्रपुर: रंपुरा चौकी प्रभारी पर लगा झूठी रिपोर्ट पेश करने का आरोप
लखनऊ: 17 साल के एक छात्र ने 8वीं मंजिल से कूदकर दी जान, IIT-JEE की कर रहा था तैयारी 
मुरादाबाद पहुंचे हाईकोर्ट के जज अजय भनोट, जांची न्यायिक व्यवस्थाएं
प्रयागराज: अखाड़ा परिषद की बैठक दूसरे दिन भी जारी, लव जिहाद और गौ हत्या के खिलाफ पारित किया गया प्रस्ताव
कन्नौज में कलेक्ट्रेट के पास जल्द आकार लेगा भव्य ऑडिटोरियम: इतने लोगों के बैठने की रहेगी व्यवस्था, शासन को भेजा गया प्रस्ताव