सीतापुर: एटीएम लूटकांड में शामिल बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

चेकिंग के दौरान बदमाशों ने झोका पुलिस पर फायर, दो बदमाश चकमा देकर हुए फरार, पुलिस तलाश में जुटी

सीतापुर: एटीएम लूटकांड में शामिल बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

सीतापुर, अमृत विचार। लहरपुर कोतवाली इलाके में एटीएम लूटकांड में शामिल बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस की गोली बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बदमाश के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक पिकअप वाहन सहित मोबाइल फोन व अवैध असलहा सहित जिंदा कारतूस बरामद किए है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल बदमाश के दो अन्य साथी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहे है।

8

मालूम हो कि बीती 3 जून की भोर सुबह स्टेट बैंक के एटीएम को तोड़कर अपने साथ ले गए थे। जिसमें रखी करीब 22 लाख 50 हजार की नगदी भी लूटी गई थी। वारदात के बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम लगातार बदमाशो की सुरागरसी में लगी थी। शुक्रवार भोर सुबह मुखबिर की सूचना पर लहरपुर और क्राइम ब्रांच पुलिस टीम ने क्षेत्र के निगोरी पुल के समीप चेकिंग अभियान लगाया।

पुलिस का दावा है कि चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन आता देखकर उसे रोकने का इशारा किया गया लेकिन पिकअप सवार लोगों ने वाहन की गति बढ़ाकर भागने का प्रयास किया तो पुलिस ने घेराबंदी की। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोक दिया। पुलिस की जवाबी कार्यवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हुआ है। मुठभेड़ के दौरान दो अन्य साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये।

मुठभेड़ की सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने मौका मुआयना किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश की पहचान सहारनपुर जनपद के थाना गंगोह ग्राम बेनीनाजर निवासी शावेज पुत्र गाफूर के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि फरार हुए दो बदमाशों की तलाश के लिए टीमें लगातार कॉम्बिंग कर रही है। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: तन्त्र मंत्र के चक्कर में पिता बना हैवान! 3 वर्षीय बेटे को भूँसे के ढेर में दबाया, मौत