लखनऊ: नाबालिग से रेप, अश्लील फोटो वायरल करने की दी धमकी, आरोपी युवक पर केस दर्ज

लखनऊ: नाबालिग से रेप, अश्लील फोटो वायरल करने की दी धमकी, आरोपी युवक पर केस दर्ज

मलिहाबाद/लखनऊ। रहीमाबाद लखनऊ शनिवार को एक नाबालिक के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया। जिसमें आरोपियों ने पहले तो नाबालिक लडकी का चोरी छिपे आपत्तिजनक फोटो खींचा उसके बाद उसको वायरल करने की धमकी दी उसके साथ  दुष्कर्म किया।

मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव में एक नाबालिक लड़की के साथ पहले  चोरी छुपे उसका एक आपत्तिजनक फोटो खींचा और उसे ब्लैकमेल करके उसके साथ दुष्कर्म किया आप है कि एक माह पहले सोच लिया करते समय चोरी चुपके उसका फोटो खींचकर उसे ब्लैकमेल कर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाएं फोटो वायरल करने की धमकी देने। 

लकड़ी के पिता ने बताया की गांव के फारुख व साथी मोनिस ने दोनो मिलकर मेरी बेटी की आपत्तिजनक फोटो किसी और उसे वायरल करने की धमकी देते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया। दोनों ने यह भी कहा कि अपने माता-पिता को नींद की गोलियां खिला दो ताकि तुम्हारे साथ हम घर पर रात कट सकें। इसके साथ दोनों की ख्वाहिश से यहां पर ही नहीं समाप्त थी उन्होंने कहा कि अपने पड़ोस वाली लड़की को भी अपने साथ लेकर आना नहीं तो तुम्हारी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे। वहीं मामले में पुलिस ने बताया कि पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया हैं।

यह भी पढ़ें:-महिला सिपाही के संग रंगरेलियां मनाना डिप्‍टी एसपी को पड़ा भारी, योगी सरकार ने सीओ से फ‍िर बनाया सिपाही

ताजा समाचार

Kannauj: बैंक मैनेजर ने घर में चोरी की गढ़ी थी झूठी कहानी, बोला- मायके से पत्नी ने घर आने को किया फोन तो हड़बड़ाकर बनाया प्लान
संभल : बावड़ी पर पहुंची प्रदूषण विभाग की टीम
लखीमपुर खीरी : थाने में आरोपी की बिगड़ी हालत, डाक्टरों ने किया मृत घोषित
Kanpur: हाईकोर्ट के स्टेनोग्राफर की परीक्षा में पकड़ा गया सॉल्वर, पांच लाख रुपये में सौदा तय कर परीक्षा देने आया था
मुरादाबाद : निर्यातक से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Kanpur में चौथी मंजिल से गिरी किशोरी: हालत गंभीर, 500 रुपये के लिए संचालिका ने की थी मारपीट, पिटाई से बचने के दौरान हुआ हादसा