VVIP कल्चर खत्म करने को सड़क पर उतरी लखनऊ पुलिस, चलाया स्पेशल ऑपरेशन

VVIP कल्चर खत्म करने को सड़क पर उतरी लखनऊ पुलिस, चलाया स्पेशल ऑपरेशन

लखनऊ, अमृत विचार। सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में वीआईपी ट्रीटमेंट का बेजा इस्तेमाल करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिसके बाद से पूरे प्रदेश में पुलिस विशेष चेकिंग अभियान चला रही है। गाड़ियों में लगे हूटर, प्रतिबंधित फिल्म , झंडे और स्टीकर समेत सामग्रियों को हटवाया जा रहा है।    

22 - 2024-06-20T183415.484 

लखनऊ में  पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर के निर्देश पर आज हजरतगंज चौराहे पर यातयात पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान वाहनों से हूटर, लाल-नीली बत्ती, प्रेशर हॉर्न, ब्लैक फिल्म हटवाई गई और उनके चालान भी किए गए। बता दें कि  वीआइपी कल्चर को समाप्त करने के सीएम योगी के  आदेश के बाद प्रदेश भर में पुलिस की ओर से लगातार चेकिंग अभियान चलाकर उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। 

23 - 2024-06-20T183529.497

गुरुवार को एसीपी ट्रैफिक जयेन्द्र नाथ अस्थाना के नेतृत्व में हजरतगंज चौराहे पर पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई की। इस दौरान विधायक, नेताओं और अन्य लोगों के वाहनों से हूटर, लाल-नीली बत्ती, प्रेशर हॉर्न, ब्लैक फिल्म हटवाई गई, साथ ही उनका चालान भी किया गया। 

ये भी पढ़ें -नीट विवाद पर बोले राहुल गांधी, "प्रधानमंत्री पेपर लीक को रोक नहीं पा रहे या रोकना नहीं चाहते"