पुलिसकर्मियों का अवकाश 8 नवंबर तक रद्द

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार। पुलिस महानिदेशक ने पुलिस कर्मियों के अवकाश पर एक माह की रोक लगा दी गई है। 8 अक्तूबर से 8 नवंबर तक पुलिस कर्मी किसी भी तरह का अवकाश नहीं ले सकेंगे।

आगामी त्योहारों के दृष्टिगत डीजीपी मुख्यालय ने पुलिसकर्मियों के अवकाश लेने पर एक माह तक रोक लगा दी है। डीजीपी प्रशांत कुमार की ओर से इस बाबत जारी आदेश में कहा गया है कि दुर्गापूजा, दशहरा, दीपावली और छठ पूजा जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों के दृष्टिगत आगामी 8 अक्तूबर से 8 नवंबर तक पुलिसकर्मियों के सभी तरह के अवकाश पर रोक लगाई जाती है। विशेष परिस्थितियों में उच्चाधिकारियों की अनुमति लेकर अवकाश स्वीकृत किया जाएगा। डीजीपी ने आदेश का सख्ती से पालन कराने को कहा है।

यह भी पढ़ेः उत्तर प्रदेश को गरीब मुक्त बनाने में जुटे अधिकारी, सीएम योगी ने दिया आदेश

संबंधित समाचार