लखनऊ: दरोगा समेत चार यातायात पुलिकर्मी निलंबित, चारों पर दर्ज हुई एफआईआर, जानें वजह

लखनऊ: दरोगा समेत चार यातायात पुलिकर्मी निलंबित, चारों पर दर्ज हुई एफआईआर, जानें वजह

लखनऊ, अमृत विचार। दूसरे राज्य से कमता तिराहे पर आने वाली बसों से वसूली करने वाले दरोगा समेत चार यातायात पुलिसकर्मियों को मंगलवार को निलंबित कर दिया गया है। उनके खिलाफ विभूतिखंड थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई। जेसीपी कानून-व्यवस्था उपेंद्र कुमार अग्रवाल की जांच अवैध वसूली के आरोप सही पाए गए।

कमता तिराहे पर पिछले कुछ दिनों से अन्य राज्यों का नंबर देख बस को रोक लिया जाता था। उनसे शहर में प्रवेश के नाम पर वसूली की जाती थी। रोजाना आने-जाने वाले चालकों ने जानकारी की तो ऐसा कोई भी टैक्स यातायात विभाग द्वारा नहीं लिया जाता है। चार पुलिसकर्मी मिलकर अवैध वसूली कर रहे हैं। एक चालक ने साथियों से चर्चा की और जेसीपी से मिलकर मामले की शिकायत की।

जेसीपी ने बताया कि पिछले कई दिनों से बस चालकों की तरफ से अवैध वसूली की शिकायतें मिल रही थी। मामले की गोपनीय जांच करवाई गई तो पाया कमता तिराहे पर तैनात यातायात दारोगा उमेश सिंह, सिपाही शुभम कुमार, विवेक विशाल दुबे और सचिन कुमार अन्य राज्यों से आनी वाली बसों को देर रात रोककर चालान का डर दिखाकर वसूली करते हैं। वहीं शिकायतकर्ता ने आडियो और वीडियो भी उपलब्ध कराए थे।

सिपाही के स्टिंग में हुआ खुलासा, मांगते मिले एक हजार रुपये

बस चालकों की तरफ से मिली शिकायतों के बाद जेसीपी कार्यालय से एक पुलिसकर्मी को बस से अन्य जिले भेजा गया। वहां से शिकायत करने वाले चालक के साथ बस में बैठकर लखनऊ आया। कमता तिराहे पर चारों पुलिसकर्मियों ने बस को रोक लिया। इसके बाद चालान करने की बात कहने लगे। अगर शहर में आना है तो एक हजार रुपये देकर जाओ। दारोगा और सिपाहियों के तैनात होने के बाद से वसूली शुरु हो गई थी। उन्होंने बताया कि इससे पहले कभी बस नहीं रोकी जाती थी। अचानक सिर्फ चार पुलिसकर्मियों के द्वारा रोका जाने लगा, तो वसूली पर शक हुआ था।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: GST टीम ने दुकानों पर की छापेमारी, स्टॉक में कम मिला समान तो थमाया 40 लाख का कर नोटिस

 

ताजा समाचार

अमरनाथ यात्रा एक दिन स्थगित रहने के बाद फिर बहाल, जम्मू से 6,145 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था रवाना 
राशनकार्ड धारकों को ई-केवाइसी के लिये करनी पड़ रही मशक्कत, बायोमैट्रिक डाटा बनी समस्या
Kanpur में धड़ल्ले से संचालित हो रहे अवैध स्टैंड...हत्या के बाद भी पुलिस ने नहीं ली सुध, फिर किसी गोलीकांड का है इंतजार?
Banda News: फाइल लटकाने पर शिक्षक विधायक का एसडीएम कार्यालय में हंगामा, इन पर लगाया रिश्वतखोरी का आरोप
हरदोई: प्राथमिक विद्यालय में निकला एशिया का सबसे जहरीला सांप रसेल वाइपर, किया गया रेस्क्यू 
लखीमपुर खीरी: ग्रामीणों के घेरने पर पिकअप छोड़कर भागे भैंस खोलने आए चोर, जांच में जुटी पुलिस