सहारनपुर: घर के बाहर सो रहे अधेड़ की गला रेतकर हत्या, CCTV फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

सहारनपुर: घर के बाहर सो रहे अधेड़ की गला रेतकर हत्या, CCTV फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में कुतुबशेर थानाक्षेत्र में घर के बाहर सो रहे एक व्यक्ति की अज्ञात बदमाशों ने रात गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि थाना कुतुबशेर अंतर्गत ग्राम खत्रीवाला निवासी बॉबी (50) अपने घर के बाहर सड़क पर ही चारपाई डालकर सो रहा था। 

उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह चार बजे जब बॉबी के परिजन उसे जगाने के लिए गए तो उन्हें बॉबी मृत मिला और उसकी गर्दन पर धारदार हथियार से वार किया गया था। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी तुरंत ही कुतुबशेर थाने को दी गई। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही थाने की पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल से नमूने इकट्ठा किए गए। 

मांगलिक ने बताया कि बॉबी के पुत्र मनीष का कहना है कि उसके पिता मजदूरी करते थे और रोजाना की तरह वह देर रात भोजन करने के बाद घर के बाहर चारपाई डालकर सोये थे। मांगलिक के अनुसार मनीष ने बताया कि कल रात भी वह खाना खाकर बाहर सोने चले गये थे और जब तड़के उन्हें चाय देने के लिये उठाया गया तो उनकी हत्या करने की जानकारी मिली।

 मांगलिक ने बताया कि मृतक की किसी से कोई रंजिश नहीं थी, वहीं हत्यारों ने किसी प्रकार की कोई लूट नहीं की। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है और सन्देह के आधार पर पुलिस ने कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

यह भी पढ़ें:-PM Modi: तीसरी बार देश की सत्ता संभालने के बाद पीएम मोदी आज शाम को आएंगे वाराणसी, काशी विश्वनाथ मंदिर में करेंगे दर्शन-पूजन 

ताजा समाचार

तुम टक्कर मारकर भागे हो...धक्का देकर गिराया और लूट लिए 3.50 लाख रुपये, कानपुर में बदमाशों ने कारोबारी को बनाया निशाना
Breaking Lucknow : रूमी गेट के पास हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने कई लोगों को रौंदा 
FIR on Rahul Gandhi: वाराणसी में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर, अमेरिका में सिख समुदाय पर टिप्पणी का है मामला
पीलीभीत: शहरवासियों अब तो सफाई के बाद ठप हो गई पेयजल सप्लाई..तभी टपकेगी जलधारा जब होगी कार्रवाई 
मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा की गोशाला में 10 गोवंशीय पशुओं की मौत; बजरंग दल कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, लगाया ये आरोप
Mahoba: विद्युत विभाग ने अवर अभियंता को किया निलंबित; इस तरह करता था बिजली उपभोक्ताओं से ठगी...