बरेली: वन स्टॉप सेंटर में पानी की सप्लाई ठप, भीषण गर्मी में स्टाफ और पीड़िताओं का हाल खराब

बरेली: वन स्टॉप सेंटर में पानी की सप्लाई ठप, भीषण गर्मी में स्टाफ और पीड़िताओं का हाल खराब

बरेली, अमृत विचार। वन स्टॉप सेंटर तो बना दिया गया लेकिन यहां पानी की आपूर्ति का कोई इंतजाम नहीं किया गया। अब तक यहां तीन सौ बेड अस्पताल से पानी की सप्लाई पहुंचती थी जो वहां मोटर खराब होने की वजह से ठप हो गई है। इसके बाद सेंटर के स्टाफ के साथ यहां रह रही 20 पीड़िताओं, पुलिस और चाइल्ड लाइन के कर्मचारियों को भी पानी के संकट से जूझना पड़ रहा है। 

वन स्टॉप की प्रबंधक चंचल ने बताया कि भीषण गर्मी में पानी के संकट की वजह से यहां रहने वाले लोगों को कई दिन से भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। सेंटर परिसर में कोई हैंडपंप तक नहीं लगा है। दो महीने पहले पूर्व सांसद संतोष गंगवार से यहां हैंडपंप लगवाने का आग्रह किया था। सोमवार को यहां नगर निगम से पानी का टैंकर मंगवाना पड़ा, तब कहीं लोगों की पानी की जरूरत पूरी हो पाई।

ये भी पढ़ें- बरेली: बिना एनओसी चल रहे अस्पताल और क्लिनिक की जांच के आदेश

ताजा समाचार