ईडी ने तमिलनाडु के पूर्व मंत्री वैथिलिंगम और कुछ अन्य के परिसरों पर छापा मारा 

ईडी ने तमिलनाडु के पूर्व मंत्री वैथिलिंगम और कुछ अन्य के परिसरों पर छापा मारा 

चेन्नई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन से संबंधित एक मामले की जांच के सिलसिले में बुधवार को अन्नाद्रमुक के पूर्व मंत्री वैथिलिंगम एवं कुछ अन्य लोगों से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

छापेमारी की ये कार्रवाई धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत चेन्नई सहित राज्य के चार शहरों में की जा रही है। ईडी की यह जांच तमिलनाडु आवास विकास मंत्री के रूप में वैथिलिंगम के कार्यकाल के दौरान चेन्नई मेट्रोपॉलिटन विकास प्राधिकरण के कार्यों के लिए मंजूरी देने में कथित लेन-देन से संबंधित है।

पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम के करीबी माने जाने वाले वैथिलिंगम को 2022 में पूर्व मुख्यमंत्री एवं मौजूदा पार्टी प्रमुख एडाप्पडी के. पलानीस्वामी के बीच नेतृत्व के मुद्दे के दौरान पनीरसेल्वम के साथ अन्नाद्रमुक से निष्कासित कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें- Cyclone Dana Alert: चक्रवाती तूफान 'दाना' को लेकर मौसम विभाग ने दिया नया अपडेट, जानें कितनी होगी हवा की रफ्तार?