खटीमा: मां पूर्णागिरी के श्रद्धालुओं की कारों की टक्कर में 5 घायल
On

खटीमा,अमृत विचार। बरी अंजनियां गांव के पास दो कारों की आमने सामने की टक्कर में दोनों कारें पलट गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक कार से मां पूर्णागिरी के श्रद्धालु दर्शन कर लौट रहे थे जबकि दूसरे जा रहे थे। घायलों को आपातकालीन सेवा 108 ने नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
फर्रूखाबाद उत्तर प्रदेश के श्रद्धालु मां पूर्णागिरी के दर्शन कर घर लौट रहे थे। वह पीलीभीत रोड पर स्थित बरी अंजनिया गांव के पास पहुंचे ही थे कि गड्ढों से बचने के प्रयास में सामने से आ रही कार से टकरा गई। दोनों कार टकराने के बाद सड़क के किनारे पलट गई और कार में बैठे लोगों में चीख पुकार मच गई।
आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक कार में सवार श्रद्धालु मां पूर्णागिरी के दर्शन कर लौट रहे थे जबकि दूसरी कार में श्रद्धालु मां पूर्णागिरी के दर्शन को जा रहे थे। सूचना पर पहुंची 108 से घायलों को नागरिक अस्पताल लाया गया। हादसे में फर्रूखाबाद के कायमगंज निवासी अनिल, अर्चना, सुधाकर तथा फर्रूखाबाद निवासी निशा पाल और सूरज घायल हो गए। डॉ. सिमरनजीत सिंह बताया कि घायलों का उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।