अयोध्या: अकीदत के साथ अदा की गई ईद-उल-अजहा की नमाज, गले मिल कर दी मुबारकबाद
तीन दिनों तक चलने वाली कुर्बानी का सिलसिला शुरू

अयोध्या, अमृत विचार। जिले भर में सोमवार को ईद उल अजहा का पर्व मनाया जा रहा है। सभी मस्जिदों में ईद - उल-अजहा की नमाज अकीदत के साथ अदा की गई। सिविल लाइन स्थित ईदगाह में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नमाज अदा की गई। इसी के साथ तीन दिनों तक चलने वाली कुर्बानी का सिलसिला भी शुरू हो गया है। कल बड़े मंगल को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा फैजाबाद ईदगाह पर अदा की गई ईद उल अज़हा की नमाज। भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज़ में मौजूद रहे। ईद की नमाज को लेकर प्रशासन की ओर से खास इंतजाम किए गए। शांतिपूर्ण तरीके से अयोध्या जनपद में ईद उल अज़हा की नमाज अदा की गई।

ईदगाह पर जिलाधिकारी नितीश कुमार, आईजी प्रवीण तिवारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर, सांसद अवधेश प्रसाद, पूर्व मंत्री पवन पांडेय, जय शंकर पांडेय आदि भी रहे मौजूद। सभी ने एक दूसरे को बकरीद की शुभकामनाएं और बधाई दी। इसके अलावा शिया जामा मस्जिद, चौक मस्जिद समेत जिले भर की विभिन्न मस्जिदों में नमाज अदा की गई। सभी समुदायों के लोगों ने मुस्लिमों को ईद उल अजहा की बधाई दी।
यह भी पढ़ें:-UP News: राज्यपाल ने खारिज की 31 दया याचिकाएं, 14 स्वीकार, 1 जनवरी से अब तक दया के लिए 45 आवेदन पहुंचे