दोस्तों संग उत्तराखंड गया पीलीभीत का अधिवक्ता नदी में डूबा..परिवार चिंतित, मचा कोहराम

दोस्तों संग उत्तराखंड गया पीलीभीत का अधिवक्ता नदी में डूबा..परिवार चिंतित, मचा कोहराम

पीलीभीत, अमृत विचार। दोस्तों के साथ गंगा  दशहरा पर्व पर उत्तराखंड के बूम में नहाने गए युवा अधिवक्ता नहाते वक्त नदी में डूब गए। काफी तलाश के बाद भी वह नहीं मिल सके। परिवार में हादसे के बाद कोहराम मच गया है। 

शहर के मोहल्ला खकरा के रहने वाले राम अवतार राठौर जिला जजी में कर्मचारी है। उनका पुत्र हर्ष राठौर अधिवक्ता है । रविवार को वह अपने दोस्तों के साथ उत्तराखंड के बूम में नहाने गया था। बताते है कि नहाते वक्त तेज बहाव में वह डूब गया। साथियों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे। इसकी जानकारी परिवार को दी गई तो कोहराम मच गया। स्थानीय पुलिस प्रशासन भी सूचना मिलने पर पहुंच गया।

नदी में काफी तलाश की गई लेकिन हर्ष का कुछ भी पता नहीं चल सका। परिवार वाले बेटे की सलामती को लेकर चिंतित रहे। परिचित और रिश्तेदारों की भी आवाजाही बनी रही। बता दें कि हर्ष की मां का निधन हो चुका है। वह इकलौते पुत्र है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: शादी का झांसा देकर गाजियाबाद की युवती से दुष्कर्म, कॉल रिसीव न हुई तो आ धमकी पीड़िता...कराई FIR