Ratan Tata: रतन टाटा के निधन पर मुकेश अंबानी और बिल गेट्स समेत दुनिया भर के इन दिग्गज उद्योगपतियों कही दिल की बात

Ratan Tata: रतन टाटा के निधन पर मुकेश अंबानी और बिल गेट्स समेत दुनिया भर के इन दिग्गज उद्योगपतियों कही दिल की बात

नई दिल्ली। भारत के शीर्ष उद्योगपतियों ने बुधवार को दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर शोक व्यक्त किया। रिलायंस के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने रतन टाटा को भारत के सबसे प्रतिष्ठित और परोपकारी बेटों में से एक बताया। अंबानी के अलावा अरबपति गौतम अदाणी और ऑटो क्षेत्र के दिग्गज आनंद महिंद्रा ने भी टाटा के निधन पर शोक व्यक्त किया। टाटा समूह के मानद चेयरमैन रतन टाटा का बुधवार देर रात मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। नमक से लेकर सॉफ्टवेयर तक के कारोबार को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाले रतन टाटा 86 वर्ष के थे। 

मुकेश अंबानी

अंबानी ने अपने शोक संदेश में कहा, ‘‘यह भारत और भारतीय उद्योग जगत के लिए बहुत दुखद दिन है। रतन टाटा का निधन न केवल टाटा समूह के लिए बल्कि प्रत्येक भारतीय के लिए बड़ी क्षति है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘व्यक्तिगत स्तर पर, रतन टाटा के निधन से मुझे बहुत दुख हुआ है क्योंकि मैंने एक प्रिय मित्र खो दिया है।’’ 

गौतम अदाणी

अदाणी ने कहा कि भारत ने ‘‘एक दिग्गज, एक दूरदर्शी व्यक्ति को खो दिया है जिन्होंने आधुनिक भारत के मार्ग को फिर से परिभाषित किया।’’ उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘रतन टाटा सिर्फ एक कारोबारी नेता नहीं थे, उन्होंने ईमानदारी, करुणा और व्यापक भलाई के लिए एक अटूट प्रतिबद्धता के साथ भारत की भावना को मूर्त रूप दिया। उनके जैसे दिग्गज अमर रहते हैं। ओम शांति।’’ 

आनंद महिंद्रा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आनंद महिंद्रा ने लिखा - मैं रतन टाटा की अनुपस्थिति को स्वीकार नहीं कर पा रहा हूं। भारत की अर्थव्यवस्था ऐतिहासिक छलांग लगाने के कगार पर खड़ी है। रतन के जीवन और कार्य का हमारे इस स्थिति में होने में बहुत योगदान है। इसलिए, इस समय उनका मार्गदर्शन अमूल्य रहेगा। उनके जाने के बाद, हम बस इतना ही कर सकते हैं कि उनके उदाहरण का अनुकरण करने के लिए प्रतिबद्ध हों। क्योंकि वह एक व्यवसायी थे जिनके लिए वित्तीय धन और सफलता सबसे उपयोगी थी जब इसे वैश्विक समुदाय की सेवा में लगाया जाता था। अलविदा और भगवान की कृपा हो, श्री टी। आपको भुलाया नहीं जाएगा, क्योंकि किंवदंतियां कभी नहीं मरतीं…ओम शांति।

बिल गेट्स

माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक और चेयरमैन बिल गेट्स ने भी अपना दुख जताते हुए प्रोफेशनल सोशल साइट पर लिखा- रतन टाटा एक दूरदर्शी लीडर थे, जिनके जीवन को बेहतर बनाने के समर्पण ने भारत और दुनिया पर एक अमिट छाप छोड़ी। मुझे कई मौकों पर उनसे मिलने का सौभाग्य मिला, और मैं हमेशा उनके उद्देश्य और मानवता की सेवा की दृढ़ भावना से प्रभावित हुआ। साथ मिलकर, हमने लोगों को स्वस्थ, अधिक समृद्ध जीवन जीने में मदद करने के लिए कई पहलों पर भागीदारी की। उनकी कमी आने वाले वर्षों में दुनिया भर में महसूस की जाएगी, लेकिन मुझे पता है कि उन्होंने जो विरासत छोड़ी है और जो उदाहरण पेश किया है, वह पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।

सुंदर पिचई

गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचई ने रतन टाटा के निधन पर उन्हें याद करते हुए लिखा- गूगल में रतन टाटा से मेरी पिछली मुलाकात में हमने वेमो की प्रगति के बारे में बात की थी और उनका विजन सुनना प्रेरणादायक था। वे एक असाधारण व्यवसाय और परोपकारी विरासत छोड़ गए हैं और भारत में आधुनिक व्यवसाय नेतृत्व को मार्गदर्शन और विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्हें भारत को बेहतर बनाने की गहरी चिंता थी। उनके प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदना और रतन टाटा जी की आत्मा को शांति मिले।

यह भी पढ़ें:-Ratan Tata: मशहूर उद्योगपति रतन टाटा का निधन, देश में शोक की लहर, राष्ट्रपति मुर्मू व पीएम मोदी सहित अन्य नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

ताजा समाचार

Rakul Preet Singh Birthday : रकुल प्रीत सिंह ने स्पोर्ट्स छोड़ चुनी एक्टिंग और मॉडलिंग, साउथ फिल्म से की थी अभिनय की शुरुआत
Ratan Tata: आवारा कुत्तों के मसीहा थे रतन टाटा! पढ़िए उनकी सादगी की दिल छू लेने वाली कहानियां
कानपुर में नगर निगम व पुलिस बल अतिक्रमण गिराने पहुंचा: टीम को देखते ही दुकानदारों में मचा हड़कंप, व्यापारियों ने जाम को लेकर की थी शिकायत
4 बार हुआ था प्यार, लेकिन नहीं हो सकी शादी, Ratan Tata ने खुद अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल से बताई इसकी वजह...
IND vs BAN : रिंकू सिंह ने कहा-कोच और कप्तान से नैसर्गिक बल्लेबाजी करने की छूट मिली
बरेली : सिरौली में विस्फोट मामले में फरार दो इनामी गिरफ्तार