रुद्रपुर: काम की तलाश में खड़े मजदूरों पर दबंगों का हमला 

रुद्रपुर: काम की तलाश में खड़े मजदूरों पर दबंगों का हमला 

रुद्रपुर, अमृत विचार। किच्छा रोड स्थित तीनपानी के पास लेबर अड्डे में खड़े मजदूरों ने दबंगों पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। साथ ही पीड़ित मजदूरों ने पुलिस को तहरीर सौंपकर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

रविवार को रम्पुरा चौकी पुलिस को सौंपी तहरीर में खेड़ा निवासी हीरा देवी, अमन राम और सोनपाल ने कहा कि वह मजदूरी का परिवार का भरण पोषण करते हैं। इसी सिलसिले में वे सुबह तीनपानी के पास लेबर अड्डे पर काम की तलाश पर खड़े थे। इसी बीच तीन-चार युवक आए और बिना किसी कारण के ही उनसे गाली गलौज करने लगे।

पीड़ितों ने कहा कि जब इसका विरोध किया तो दबंगों ने महिला और पुरुष मजदूरों की पिटाई करनी शुरू कर दी। जिससे वह चोटिल हो गए। मजदूरों का आरोप है कि इस दौरान दबंगों ने उनसे दोबारा लेबर अड्डे पर दिखाई नहीं देने और जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ितों ने पुलिस से आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर तहरीर सौंपी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दबंगों की तलाश शुरू कर दी है।