Kanpur: विजय नगर से शास्त्री चौक का सफर और मुश्किल, मेट्रो व समानांतर पुल निर्माण की वजह से संकरी हुई रोड, राहगीर परेशान

Kanpur: विजय नगर से शास्त्री चौक का सफर और मुश्किल, मेट्रो व समानांतर पुल निर्माण की वजह से संकरी हुई रोड, राहगीर परेशान

कानपुर, अमृत विचार। विजय नगर से शास्त्री चौक की ओर जा रहे हैं तो जरा सावधान हो जाइये। विकास के 'सफर' में लोगों को जाम की समस्या से 'सफर' करना पड़ रहा है। दादा नगर समानांतर पुल के बाद अब मेट्रो का कार्य शुरू हो गया है, जिससे विजय नगर से शास्त्री चौक की ओर जाने वालों को रोजाना सुबह व शाम के समय भीषण जाम की समस्या से सामना करना पड़ रहा है। 

23 सितंबर 2023 को 728.70 मीटर लंबे दादा नगर समानांतर पुल का शिलान्यास किया गया था। करीब 9 महीने से जारी पुल निर्माण के मद्देनजर दादा नगर क्रासिंग आवागमन के लिए बंद कर दी गई है। राहगीरों के गुजरने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन किया है। अब विजय नगर साइड सेतु निगम ने खोदाई का काम शुरू कर दिया है। बीते 15 दिन पूर्व मेट्रो ने भी निर्माण कार्य शुरू कर दिया। 

विजय नगर से दादा नगर की ओर पांच- स्थानों व शास्त्री चौक रोड पर मेट्रो ने कई जगह मिट्टी के परीक्षण के लिए बेरीकेडिंग लगाकर काम शुरू कर दिया है, जिससे आवागमन का रास्ता और संकरा हो गया है। निर्माण कार्य के चलते सुबह व शाम के समय लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। एसीपी सृष्टि सिंह ने बताया कि मेट्रो के निर्माण कार्य की जानकारी नहीं है। मौके का निरीक्षण करा आवागमन की व्यवस्था कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें- कानपुर से टूंडला, फंफूद, फतेहपुर व सूबेदारगंज के लिए स्पेशल मेमू ट्रेनें होंगी नियमित, यात्री कम किराए में कर सकेंगे सफर