CBI का अधिकारी बताकर बरेली में मांगी 50 हजार रुपये की रिश्वत, शक होने पर पुलिस बुलाई तो खुला खेल
बरेली, अमृत विचार। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) का अधिकारी बताकर एक जनसुविधा केंद्र संचालक से 50 हज़ार रुपये मांगने वाले शख्स को पुलिस ने हिरासत में लिया है। घटनाक्रम उत्तर प्रदेश के ज़िला बरेली का है। बारादरी थाने की जगतपुर चौकी क्षेत्र में एक आटा-चक्की के पास नीरज का जनसुविधा केंद्र है। नीरज का आरोप है कि एक युवक उनके पास पहुंचा और उसने ख़ुद को सीबीआई से बताते हुए 50 हज़ार रुपये की रिश्वत मांगी। शक होने पर उन्होंने डायल 112 पर फोन कर दिया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कथित रूप से सीबीआई का अधिकारी बताने वाले युवक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस उसे जगतपुर चौकी ले गई, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। उधर नीरज ने इस मामले में पुलिस चौकी पर एक शिकायती पत्र दिया है।
शहर में सामने आए इस घटनाक्रम से सभी दंग रह गए। आमतौर पर सीबीआई, रिश्वत से जुड़े मामलों में कार्रवाई करती है और यहां एक व्यक्ति खुद को सीबीआई से बताकर रिश्वत की मांग कर रहा था। सीओ सुनीता सिंह ने कहा कि हिरासत में लिए गए युवक से बात की जा रही है और जांच के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- बरेली: C0 ने मजदूरों को धमकाया...ट्रैक्टर और JCB किए सीज, भट्ठा मालिक ने रुपए मांगने का भी लगाया आरोप