पत्नी से कहासुनी के बाद एलएलबी के छात्र ने की खुदकुशी

निर्माणधीन मकान के तीसरी मंजिल पर मिला शव

पत्नी से कहासुनी के बाद एलएलबी के छात्र ने की खुदकुशी

प्रयागराज, अमृत विचार: शहर में रहने वाले एलएलबी के एक छात्र ने पत्नी से कहासुनी बाद खुदकुशी कर ली। छात्र का शव निर्माणाधीन मकान की तीसरी मंजिल पर लेंटर से चादर से लटकता मिला। जिस वक्त घटना हुई उस समय कोई नही था। परिजन जब घर पहुंचे तो देखा कि बेटे की लाश चादर के सहारे लटक रही थी। लाश देख घर मे कोहराम मच गया। सूचना घरवालों ने पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस पहुंची हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छात्र के कमरे से कोई सुसाइट नोट नही बरामद हुआ है।  मामला शिवकुटी इलाके का है।   

जानकारी के मुताबिक, विवेक कुमार यादव (32) ओमे प्रकाश का रसूलाबाद इलाके में मकान है। यहां पर वह परिवार के साथ रहता था। वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसके पिता ओम प्रकाश शिक्षा विभाग में हैं। रविवार रात में वह पत्नी के साथ कहीं गए हुए थे। सोमवार को जब लौटकर आये तो देखा कि विवेक फंदे से लटका रहा था।

घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। सूचना पुलिस को दी गयी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही घटना की जांच में जुट गयी। पुलिस के मुताबिक विवेक का पत्नी से विवाद चल रहा था।  जिसके बाद से पत्नी मायके में रह रही है। कयास लगाया जा रहा है कि विवेक परेशान होकर खुदकुशी की है। विवेक की मौत को लेकर परिवार के लोगों ने भी अपनी जुबान नही खोली है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे