अब यात्रियों की जेब होगी ढीली, बरेली-दिल्ली-लखनऊ का किराया हुआ महंगा...कितने बढ़े रुपए?

अब यात्रियों की जेब होगी ढीली, बरेली-दिल्ली-लखनऊ का किराया हुआ महंगा...कितने बढ़े रुपए?

बरेली, अमृत विचार: टोल प्लाजा की नई दरें लागू होने के बाद लंबे रूट की रोडवेज बसों के किराये में इजाफा किया गया है। लखनऊ और दिल्ली के किराये में दो रुपये की वृद्धि की गई है। बरेली से आसपास के स्थानों का किराया नहीं बढ़ा है।

बरेली से लखनऊ का किराया 383 से 385, दिल्ली का 441 से 443, फर्रुखाबाद का 186 से 187, कानपुर का 396 से 399, सीतापुर का 256 से 258, गाजियाबाद का 399 से 401, हरिद्वार का 407 से 408, देहरादून का 523 से 524 रुपये कर दिया गया है। इन रूटों पर एसी बसों के किराये में भी वृद्धि की गई है।

वहीं बरेली से रामपुर, पीलीभीत, बदायूं, नवाबगंज, बहेड़ी, मीरगंज, मिलक, शाहजहांपुर आदि स्थानों का किराया नहीं बढ़ाया गया है। एआरएम संजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि टोल बढ़ने के बाद नया किराया लागू किया गया है।

यह भी पढ़ें- बरेली: घर में घुसकर महिला पर झोंका फायर, पेट में लगे छर्रे