लखनऊः JEE ADVANCED RESULT-2024: कल जारी हो रहा जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट, 10 जून से होगी काउंसलिंग

लखनऊ, अमृत विचारः आईआईटी मद्रास 9 जून को जेईई एडवांस-2024 के परिणाम की घोषणा करने वाली है। आईआईटी मदरास रिजल्ट के साथ आंसर की भी जारी करेगी. इस परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट– jeeadv.ac.in पर देख सकेंगे। आधिकारिक घोषणा के अनुसार, जेईई एडवांस का परिणाम सुबह 10 बजे घोषित किया जाएगा।
स्टूडेंट्स क्या रखें साथ
आईआईटी जेईई एडवांस परीक्षा परिणाम को देखने के लिए स्टूडेंट्स को कुछ चीज साथ रखने की जरूरत है। जेईई एडवांस परीक्षा लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे जन्म तिथि और आवेदन संख्या की आवश्यकता होगी।
रिजल्ट कैसे चेक करें
1- जेईई एडवांस्ड वेबसाइट - jeeadv.ac.in पर जाएं
2- मेनपेज पर, “जेईई एडवांस 2024 परिणाम” लिंक पर क्लिक करें।
3- आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और फिर "सबमिट करें" दबाए।
4- एक नई विंडो जेईई एडवांस-2024 परिणाम प्रदर्शित करेगी।
5- रिजल्ट देखने के बाद इसे डाउनलोड करें।
10 जून से होगी काउंसलिंग
कल जेईई एडवांस्ड रिजल्ट जारी हो रहा है. इसके बाद आईआईटी, एनआईटी में प्रवेश के लिए होने वाली जॉइंट सीट अलॉक्शन अथॉरिटी काउंसलिंग10 जून से शुरू हो जाएगी. काउंसलिंग 10 जून से शुरू होकर 26 जुलाई तक चलेगी। यह काउंसलिंग 5 राउंड में होगी। इससे स्टूडेंट्स को 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपलआईटी और 40 जीएफटीआई सहित 121 कॉलेजों की 600 से अधिक कॉलेजिज ब्रांचों में एडमिशन मिलेगा। इस साल पिछले 12 वर्षों के मुकाबले सबसे अधिक स्टूडेंट्स एडवांस के लिए क्वालीफाइ किया था। बता दें कि 1 लाख 91 हजार स्टूडेंट्स ने जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण करवाया था।
पिछले साल जेईई एडवांस कट-ऑफ
-सीआरएल: प्रत्येक विषय में 6.83%, कुल मिलाकर 23.89%
-ओबीसी-एनसीएल रैंक सूची: 6.15%, 21.50%
-जनरल-ईडब्ल्यूएस रैंक सूची: 6.15%, 21.50%
-एससी रैंक सूची: 3.42%, 11.95%
-एसटी रैंक सूची: 3.42%, 11.95%
-सामान्य-पीडब्ल्यूडी रैंक सूची (सीआरएल-पीडब्ल्यूडी): 3.42%, 11.95%
-ओबीसी-एनसीएल-पीडब्ल्यूडी रैंक सूची: 3.42%, 11.95%
-जनरल-ईडब्ल्यूएस-पीडब्ल्यूडी रैंक सूची: 3.42%, 11.95%
-एससी-पीडब्ल्यूडी रैंक सूची: 3.42% 11.95%
-एसटी-पीडब्ल्यूडी रैंक सूची: 3.42%, 11.95%
-प्रारंभिक पाठ्यक्रम (पीसी) रैंक सूची: 1.71%, 5.98%