डीडीसी पति व भाजपा नेता पर दुष्कर्म के बाद गर्भपात कराने का आरोप 

डीडीसी पति व भाजपा नेता पर दुष्कर्म के बाद गर्भपात कराने का आरोप 

सूरतगंज/ बाराबंकी, अमृत विचार। सचिवालय में नौकरी लगवाने का झांसा देकर दुष्कर्म करने का बीजेपी नेता और प्रगतिशील किसान पर केस दर्ज हुआ है। महिला ने जबरन गर्भपात कराने का भी आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि भाजपा नेता के साथ मौजूद लोगों ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद किसी से कुछ कहने पर पीड़ित महिला और उसकी बेटी को जान मारने की धमकी भी दी गई। पुलिस ने मामले में शुक्रवार 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मोहम्मदपुर खाला थानांतर्गत एक गांव की विवाहित महिला कुछ वर्ष से नगर कोतवाली के एक मोहल्ले में रहती है। महिला के मुताबिक उसका पति कहीं बाहर रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। कुछ दिनों पहले नौकरी दिलाने का झांसा देकर मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के दौलतपुर निवासी भाजपा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अमरेंद्र प्रताप सिंह ने उससे दोस्ती की। सचिवालय में नौकरी दिलाने का झांसा देकर मोबाइल पर कॉल व मैसेज से नजदीकियां बढ़ाईं और घर में आने जाने लगे। 27 मार्च को अमरेंद्र प्रताप सिंह दो साथी उतरावां गांव के शुभम व जिगनी गांव के शिवम के साथ आए। उसके बाद घर में अकेली होने का फायदा उठाकर बंदूक के बल पर दुष्कर्म किया।

दोनों ने अश्लील वीडियो क्लिप बना ली। जब विरोध किया और परिजनों को बताए जाने की बात बोली तो अमरेंद्र ने ब्लैकमेलिंग चालू कर दी। पूरे परिवार को जान से मार देने की धमकियां दी। उधर गर्भवती होनी की जानकारी दी तो बुखार की दवा बताकर मेरा गर्भपात करवा दिया। महिला ने आरोप लगाया कि राजनीति में होने की बात बोलकर सुलह और समझौता करने का प्रयास किया और फोनपे के मध्यम से पचास हजार रुपए भी भेजे। जो हमने उसे तत्काल वापस कर दिया।

आरोप है कि भाजपा नेता द्वारा पीड़िता व उसकी बेटी को मामला रफा दफा करने के लिए जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। पीड़िता ने इसकी शिकायत शहर कोतवाली में की है। महिला की तहरीर पर बीजेपी नेता अमरेन्द्र प्रताप सिंह, शुभम सिंह, शिवम सिंह, राहुल सिंह, रोहित सिंह पर जबरन रेप करने साथ ही गर्भपात कराने और धमकी देना का मुकदमा दर्ज हुआ है।

वहीं इस संबंध पर नगर कोतवाली के इंचार्ज अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि दुष्कर्म किए जाने, अश्लील वीडियो व नौकरी को दिलाने का झांसा जैसी धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जांच के उपरांत कार्रवाई की जाएगी। वहीं भाजपा नेता अमरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि मामला राजनीति से प्रेरित है और उन्हें बदनाम करने के लिये साजिश रची जा रही है।

ये भी पढ़ें -Kangana Ranaut Slapped : ...तब कहां थे नैतिकताएं पढ़ाने वाले लोग, CISF महिला के सपोर्ट में उतरे पहलवान बजरंग पूनिया