बदायूं: लगातार 50 प्रतिशत से कम लोड फैक्टर देने पर दो परिचालकों को ड्यूटी से रोका
- क्षेत्रीय प्रबंधक ने दोनों परिचालकों का छह महीने का विवरण और स्पष्टीकरण किया तलब

बदायूं, अमृत विचार। बार-बार निर्देशित करने के बाद भी परिवहन निगम की बसों का लोड फैक्टर नहीं सुधर पा रहा है। कम लोड फैक्टर और विभिन्न अनियमितताओं के चलते तत्कालीन सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक डीके चौबे को निलंबित कर दिया गया था। अब निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक ने 50 प्रतिशत से कम लोड फैक्टर अर्जित करने वाले परिचालकों की समीक्षा करने का निर्देश दिया है। समीक्षा की रिपोर्ट के आधार पर संबंधित परिचालकों के खिलाफ निगम कार्रवाई करेगा। साथ ही लगातार सबसे कम लोड फैक्टर देने वाले दो परिचालकों को ड्यूटी से रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
परिवहन निगम के बरेली मंडल के क्षेत्रीय प्रबंधक ने सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को निर्देशित करके बताया कि प्रबंध निदेशक और बरेली क्षेत्र के नोडल अधिकारी और वह खुद रोज 50 प्रतिशत से कम लोड फैक्टर अर्जित करने वाले रोडवेज बसों के परिचालकों की समीक्षा कर रहे हैं। सूचना प्राप्त होने के बाद एलएफ मॉनीटरिंग व्हाट्सएप ग्रुप में 50 प्रतिशत से कम लोड फैक्टर वाले परिचालाकों की सूचना भेने के अलावा कम लोड फैक्टर पर स्प्ष्टीकरण मांगा जा रहा है।
बदायूं डिपो से रोज दो परिचालक सबसे कम लोड फैक्टर अर्जित कर रहे हैं। दोनों परिचालकों को ड्यूटी से रोक दिया गया है। साथ ही कार्यालय में उनके छह महीने के विवरण समेत क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय बुलाया गया है। जब तक क्षेत्रीय कार्यालय से निर्देशित नहीं किया जाएगा तब तक यह दोनों परिचालक ड्यूटी नहीं करेंगे।
क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, वरिष्ठ केंद्र प्रभारी और केंद्र प्रभारी भी परिचालकों की ट्रिप वाइज समीक्षा करेंगे। 50 प्रतिशत कम लोड फैक्टर अर्जित करने वाले परिचालकों का कैश बिना सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक की संस्तुति के जमा नहीं किया जाएगा। निर्देश का कड़ाई से अनुपालन कराने का दायित्व सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक का है।
ये भी पढ़ें- बदायूं: आंधी-बारिश का कहर, कुठिया और टीन गिरने से दो लोगों की मौत