Kannauj: डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की एप से होगी मॉनीटरिंग; दैनिक प्रगति रिपोर्ट से होगी अभियान की निगरानी

Kannauj: डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की एप से होगी मॉनीटरिंग; दैनिक प्रगति रिपोर्ट से होगी अभियान की निगरानी

कन्नौज, अमृत विचार। विकास भवन सभागार में जिले के चार ब्लॉक क्षेत्रों एडीओ, सचिव व पंचायत सहायकों की बैठक हुई। इसमें डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के बारे में बताया गया। साथ ही एप से मॉनीटरिंग करने के लिए कहा गया। 

डीपीआरओ राजेंद्र प्रकाश ने ब्लॉक कन्नौज सदर, सौरिख, उमर्दा व हसेरन क्षेत्र की बैठक की। बताया कि क्यूआर कोर्ड जनरेट करने, एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र, आरआरसी एप व कूड़ा कलेक्शन की मॉनीटरिंग हुई। उन्होंने कहा कि गांव में पंचायत सहायक काम देखेंगे। 

तैयार की जाने वाली खाद, कूड़ा-कचरा व जैविक प्रबंधन पर जोर दिया गया। एप से भरने वाली दैनिक प्रगति रिपोर्ट को डीडी, डीपीआरओ व एडीओ अपनी लॉगिन पर देख सकेंगे। इससे अभियान की हकीकत पता लग सकेगी। इस मौके पर डीपीसी अनिल कुमार, सचिव राजबहादुर व लक्ष्मी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Kannauj: हल्की बूदाबांदी से गुल हो गई शहर व देहात की बिजली, रात भर परेशान रहे लोग, सुबह फाल्ट ठीक होने पर मिली राहत

ताजा समाचार