संभल: हत्या कर गन्ने के खेत में फेंका युवक का अर्धनग्न शव, जाम लगाकर किया हंगामा...रिपोर्ट दर्ज

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा तो भड़के  ग्रामीण, धक्का मुक्की व नोकझोंक

संभल: हत्या कर गन्ने के खेत में फेंका युवक का अर्धनग्न शव, जाम लगाकर किया हंगामा...रिपोर्ट दर्ज

संभल/रजपुरा, अमृत विचार: संभल जिले के रजपुरा थाना क्षेत्र में घर से निकले युवक की हत्या कर अर्धनग्न शव गन्ने के खेत में फेंक दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तो ग्रामीण भड़क गए। रजपुरा चौराहा पर जाम लगाकर हंगामा किया। तीन थानों की पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों और पुलिस के बीच नोकझोंक और धक्का मुक्की भी हुई। करीब दो घंटे के बाद जाम खुल सका। पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर एक महिला समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

थाना क्षेत्र के गांव तुमरिया खादर निवासी लालता प्रसाद उर्फ लालतेश (26 वर्ष) पुत्र रामखिलाड़ी बुधवार को शाम घर से निकाला। गुरुवार की सुबह गांव से करीब दो किलोमीटर दूर गांव सेमरी में ईंट भट्ठे के पास सड़क से 15 कदमों की दूरी पर गांव चंदू नगला निवासी ऋषिपाल के गन्ने के खेत में लालला प्रसाद का शव अर्ध निर्वस्त्र अवस्था में पड़ा मिला। शरीर पर चोट के निशान थे। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  

पत्नी अनारो देवी, मां सोमवती देवी और अन्य परिजन विलाप करने लगे। वहीं गुस्साये ग्रामीणों ने रजपुरा में मेन चौराहे पर पुलिस की कार्यशैली के विरोध में जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। बवाल बढ़ने पर धनारी और गुन्नौर थाना पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों को खदेड़ने की कोशिश की। जिससे ग्रामीणों और पुलिस में धक्का मुक्की और नोकझोंक हुई। इस बीच लालता प्रसाद की मां सोमवती देवी की गर्मी के चलते हालत बिगड़ गई। 

ग्रामीणों ने सोमवती देवी को पानी पिलाकर छाया वाले स्थान पर बैठाया। इस बीच एसडीएम गुन्नौर रमेश बाबू और सीओ बहजोई प्रदीप कुमार भी पहुंच गए। अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाया। पुलिस ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर करीब दो घंटे बाद जाम खुलवाया। थाना प्रभारी निरीक्षक अमरपाल सिंह ने बताया कि मृतक के पिता राम खिलाड़ी की तहरीर पर जयपाल और विमलेश निवासी गांव तुमरिया खादर, नेमपाल निवासी उधरनपुर थाना धनारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

जाम से लगी वाहनों की कतारें, जूझे लोग
संभल/रजपुरा अमृत विचार: रजपुरा में मुख्य चौराहा पर जाम लगाकर हंगामा करने के चलते वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। चौराहा से गंवा और बबराला मार्ग पर तमाम वाहन फंस गए। लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस बीच गुस्साए ग्रामीण हंगामा करते रहे। शुरूआत में केवल थाना पुलिस ही जाम खुलवाने के लिए जूझती रही लेकिन बाद में धनारी और गुन्नौर थाना पुलिस के साथ ही अधिकारी भी पहुंच गए। पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया और जाम खुलवाया। करीब दो घंटे के बाद वाहन गंतव्य की तरफ रवाना हुए।

युवक की हत्या को लेकर चर्चा का माहौल
संभल/रजपुरा अमृत विचार: युवक की हत्या को लेकर तरह-तरह की चर्चा का माहौल है। कहा जा रहा था कि बुधवार को शाम को युवक के साथ एक महिला और उसके पति को घूमते हुए देखा गया था। चर्चा यह भी है कि महिला के पति और युवक के बीच गांव सेमरी के पास जंगल में मारपीट हुई थी। रात नौ बजे डायल 112 पुलिस भी पहुंची थी लेकिन दोनों मौके से चले गए थे। चर्चा है कि कहीं अवैध संबंधों के चलते तो युवक की हत्या नहीं की गई।

ये भी पढ़ें- संभल: पुलिस से मुठभेड़ में गोली लगने से एक गो तस्कर घायल, दो फरार

 

ताजा समाचार